Bihar Breaking: राजो सिंह हत्याकांड समेत कई मामलों के कुख्यात आरोपी की अधजली शव बरामद

बिहार। शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के ससबहना गांव के कमलेश महतो नाम के सख्स की अधजली शव बरामद की गई है। शव को देखकर कहा जा रहा है कि अपराधियों ने कमलेश को जलाकर मार जला कर हत्या कर दी है। कमलेश के लाश की पहचान कर ली गई है। कमलेश महतो की अधजली शव नवादा जिले के कौआकोल थाना के कुतुबचक गांव में मिली है। स्थानीय पुलिस के द्वारा लाश की पहचान कर ली गई है।

आपको बता दें की कमलेश महतो राजो सिंह हत्या कांड का नामजद अभियुक्त रहा है और कई साल जेलों में काट चुका है। वहीं नवादा जेल ब्रेक कांड में भी उसका नाम रहा है। साथ ही ससबहना के सरपंच के हत्या सहित दो दर्जन से संगीन अपराधों में वह कुख्यात अपराधी रहा है।

कमलेश की लाश आधी जली हुई बरामद की गई है। जिसकी पहचान परिवार वालों के द्वारा कर लिया गया है। हत्या जलाकर किए जाने की बात कही जा रही है। लाश मिलने से सनसनी फैल गई है।

error: Content is protected !!