Ranchi:पिकअप वैन की टक्कर से बाइक सवार पिता की मौत,बेटी गंभीर रूप से घायल

राँची।जिले के मांडर थाना क्षेत्र में राँची-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर पिकअप वैन की टक्कर से बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। वहीं उसकी बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। घटना रविवार की शाम लगभग चार बजे की है। मृतक असगर अंसारी (55वर्ष) मांडर थाना क्षेत्र के तुतलो नावाटांड़ का निवासी था। वह बाइक से अपनी पुत्री अमरीन खातून को लेकर रातू थाना क्षेत्र के परिपात स्थित मदरसा पहुंचाने जा रहा था। इसी बीच रास्ते में मुड़मा पेट्रोल पंप से पेट्रोल लेने के बाद सड़क पार कर रहा था कि पिकअप वैन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। हादसे के बाद असगर की पुत्री बाइक से सड़क पर दूर जाकर गिरी। सूचना मिलने पर मांडर पुलिस ने उसे रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। इधर, हादसे के बाद पिकअप वैन के चालक और खलासी वाहन छोड़कर फरार हो गए।

error: Content is protected !!