Ranchi:तेज रफ्तार में बाइक डिवाइडर से टकराया,युवक की मौत…

राँची।जिले के दशम फॉल थाना क्षेत्र स्थित तैमारा घाटी में डिवाइडर से टकराकर एक बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। घटना सोमवार की रात साढ़े नौ बजे की है। मृतक पारसनाथ सिंह (24वर्ष) बिझिया तैमारा गांव का निवासी था। बताया जाता है कि रात में वह घर से बुंडू जाने के लिए पल्सर बाइक से निकला था। दशम फॉल थानेदार प्रेम प्रकाश ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मंगलवार को रिम्स भेज दिया गया।वहीं पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।इधर, मौत की सूचना मिलने पर परिजनों का रोकर बुरा हाल है।

इधर तमाड़ थाना पुलिस द्वारा मंगलवार को डोड़ेया मोड़ पर विशेष हेलमेट जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान बगैर हेलमेट पहने चालकों को चेतावनी देकर छोड़ा गया। जांच अभियान में शामिल एएसआई परमेश्वर शर्मा ने बताया लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्होंने कहा कि वाहन जांच लगातार चलाया जाएगी। दोबारा पकड़े जाने पर फाइन काटी जाएगी।

error: Content is protected !!