बिहार:तीन दर्जन से ज्यादा लोग सवार थे नाव में,गंगा नदी में डूब गया,तीन लोगों का शव बरामद,कई लोगों ने तैरकर जान बचाई,आधा दर्जन से ज्यादा लोग लापता
पटना।बिहार के खगड़िया जिले में मंगलवार शाम बड़ा हादसा हुआ है।जिले के परबत्ता थाना के नयागांव के पास गंगा नदी में नाव डूब गई।नाव डूबने की खबर मिलने के बाद हङकंप मच गया।नाव पर कुल चालीस लोग सवार थे और सभी लोग दियारा इलाका से घास काटकर वापस आ रहे थे। इसी दौरान नाव जैसे ही किनारे लगने लगी उसी समय अनियंत्रित हो गई जिसके कारण नाव पानी में डूब गई. इस घटना में तीन शवों को नदी से बरामद कर लिया वही पांच लोग अभी भी लापता बताये जा रहे हैं। बाकी बचे सभी लोग सुरक्षित तैरकर बाहर निकल गए।जो लोग भी सुरक्षित तैरकर वापस आये थे उसमें से कुछ लोगों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है।
घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत ही एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंची और लापता शवों की तलाश में स्थानीय ग्रामीण के सहयोग से जुटी रही।अंधेरा होने के कारण एसडीआरएफ की टीम को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. घटनास्थल पर खगड़िया डीएम आलोक रंजन घोष, एडीएम शत्रुंजय मिश्रा, गोगरी एसडीएम के साथ साथ कई पदाधिकारी और स्थानीय लोग देर रात तक मौजूद थे.
नाव हादसे की सूचना मिलने के बाद सभी लोग अपने परिजनों को खोजने के लिए पहुंचने लगे।अंधेरा होने के कारण पूरी तरह से अफरा तफरी का माहौल बना हुआ था, इसी दौरान घटना के कुछ देर के अंदर दो शव मिलने से और हङकंप मच गया. मृतक के परिवारवालो का रो-रोकर बुरा हाल था।
इधर नाव हादसे में तीन शव बरामद होने के बाद खगड़िया के डीएम आलोक रंजन घोष द्वारा तीनो मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की मुआवजा राशि को चेक के माध्यम से सौंपा गया।