बड़ी खबर:राजधानी राँची के मेकॉन स्टेडियम में बैडमिंटन खेल रहे पाँच बच्चे गायब,बेड़ो से मिला है,पुलिस जांच में जुटी है..
राँची।राँची पुलिस की सजगता से बच गए पाँच बच्चे।राजधानी राँची के डोरंडा थाना क्षेत्र स्थित मेकॉन स्टेडियम में बैडमिंटन खेल रहे पांच बच्चे रविवार को गायब हो गए।सभी बच्चे को एक ऑटो में बैठा कर ले जाया जा रहा था।इसी दौरान ऑटो में सवार आरोपी ने बेडो थाना के पास पुलिस चैकिंग देखकर सभी बच्चे को ऑटो से उतार कर फरार हो गए।सभी बच्चे नींद की हालत में पाए गए पुलिस ने जब बच्चे से पूछताछ की तो वह कुछ बताने में असमर्थ थे।उन्हे नहीं पता कैसे वो सभी ऑटो में बैठे हैं।सभी बच्चे की उम्र छह से दस वर्ष के बीच बताई जा रही है।जानकारी मिली है जिसमें तीन लड़की है दो लड़के हैं।
इस घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.पांचों बच्चे को ऑटो में बैठा कर ले जाने के मामले में सवाल उठ रहा है कि कहीं बच्चे की अपहरण की साजिश तो नहीं थी।बताया जा रहा है कि रविवार की शाम मेकॉन स्टेडियम में आसपास के बच्चे बैडमिंटन खेल रहे थे. इसी दौरान एक व्यक्ति के द्वारा सभी बच्चे को कुछ खिलाया या कुछ दिया जिससे बच्चे सभी नींद में आ गए।इसी दौरान आरोपियों के द्वारा सभी बच्चों को ऑटो में बैठाकर बेडो की तरह निकल गए. जिले के बेडो थाना के पास पुलिस के द्वारा एंटी क्राइम चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।इसी दौरान थाने से महज कुछ ही दूरी पर ऑटो चालक ने पुलिस को देख कर ऑटो में सवार सभी बच्चे को सड़क पर उतार कर ऑटो सहित फरार हो गया। पुलिस ने बच्चे से इस मामले में किसी भी तरह की जानकारी लेने की कोशिश की तो बच्चे किसी भी तरह की जानकारी नहीं दे पाए।इस तरह के घटना के बाद राँची पुलिस मेकॉन स्टेडियम के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी हुई है. जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।वहीं पुलिस का कहना है अभी जल्दबाजी में कुछ भी कहना सही नहीं है।कहीं बच्चे सब अपने से ऑटो में बैठा या कोई बैठाकर ले गया इसकी छानबीन जारी है।