Big Breaking:मछली मारने के दौरान नदी में आई अचानक बाढ़,व्यक्ति नदी में फंसा,एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया है।
20 घण्टे से ज्यादा व्यक्ति चट्टान पर खड़ा है।वहीं लोगों द्वारा चिल्लाकर चिल्लाकर व्यक्ति का साहस बढ़ा रहे हैं
सिमडेगा। जिले के बानो प्रखण्ड में मछली मारने के दौरान बानो के कोयल नदी में एक व्यक्ति के फंसने की सुचना के बाद से प्रशासन की टीम रात में पहुँची लेलिन पानी की धार देखकर नहीं निकाल पाया है।बताया जा रहा है रविवार को मछली मारने के दौरान अचानक नदी में आई बाढ़ से व्यक्ति बीच नदी में फंस गया।सूचना पर रात से ही उसे निकालने के प्रयास में जुटे हैं।लेकिन रात में कामयाब नहीं हुई।सुबह एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया है।कुछ ही देर में एनडीआरएफ की टीम पहुंचने वाली है।
जानकारी के अनुसार बानो के रामजोल के निवासी विल्सन मडकी कल मछली मारने कोयल नदी पर गया था। अचानक पानी बढ़ जाने से वह नदी के बीच चट्टानों में चढ़ कर जान बचाई। नदी के तेज धार पानी के बीच युवक पूरी रात चट्टान में फ़ंसा रहा। सुचना मिलते हीं बानो पुलिस देर रात कोयल नदी पंहुची। पुलिस रात से ही वहां तत्परता से खड़ी है। वहीं जिले के एसपी डॉक्टर शम्स तबरेज ने बताया कि नदी के तेज धार के बीच फंसे युवक को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।
वहीं,एनडीआरएफ की टीम राँची से सुबह 9 बजे निकल गई।