Big Breaking:गिरिडीह के मधुबन थाना में एक की मौत,एसपी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच कर रहे हैं।

गिरिडीह के मधुबन के थाना में एक की मौत

गिरिडीह:झारखण्ड के गिरीडीह से बड़ी ख़बर आ रही है।जहाँ पिटाई से मौत होने की सूचना है।बताया जा रहा है शुक्रवार की देर रात मधुबन थाना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी।मामले की सूचना पर एसपी अमित रेणु मौके पर पहुंचे हैं और पूरे प्रकरण की जांच कर रहे हैं। हालांकि, अभी मौत के कारणों की स्पष्ठ जानकारी नहीं दी जा रही है। लेकिन जो जानकारी मिली है उसके अनुसार शुक्रवार की रात को खस्सी चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने दो लोगों को पकड़ा था।पकड़ाने के बाद इनकी जमकर पिटाई की गयी और बाद में दोनों को पुलिस को सौंप दिया था।पुलिस आरोपी को थाना लेकर गई थी।उसके बाद क्या हुआ मामले की जांच चल रही है।

error: Content is protected !!