Big Breaking: राँची पुलिस ने डिलीवरी ब्वॉय हत्या मामले में 12 घंटे के अंदर खुलासा कर लिया है,चाकू मारने वाला अपराधी सहित कई गिरफ्तार,लूटपाट में की गई थी हत्या
राँची।राजधानी राँची के चुटिया थाना क्षेत्र स्थित ओवर ब्रिज के नीचे बेतार केंद्र के पास गुरुवार को हुए डिलीवरी ब्वॉय की हत्या मामले में पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही खुलासा कर लिया है।मुख्य अपराधी(चाकू मारने वाले) सहित तीन अपराधी गिरफ्तार कर लिया है।बता दें तीन से चार की संख्या में अपराधियों ने डिलीवरी ब्वॉय मनोहर किशन की गुरुवार सुबह 9 बजे लूटपाट के दौरान चाकू मारकर हत्या कर दी।इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए एसएसपी ने कार्रवाई का निर्देश दिया। घटना के तुरन्त बाद एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर सिटी एसपी सौरभ ने सिटी डीएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व टीम घटित कर त्वरित कार्रवाई शुरू की थी।जिसमें सिटी डीएसपी के नेतृत्व में चुटिया,डोरंडा,अरगोड़ा थाना प्रभारी के साथ कई जगहों पर ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की।वहीं टेक्निकल टीम को भी लगाया गया।जिसका नतीजा निकला कि राँची पुलिस ने 12 घंटे के अंदर ही इस हत्याकांड में खुलासा कर दिया है।लूट का बैग बरामद होने कि भी सूचना है।गिरफ़्तार अपराधियों से पूछताछ जारी है
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार चाकू मारने वाला अपराधी का नाम राजा है और डोरंडा का रहने वाला है।वहीं एक अपराधी बिशु थापा को गिरफ्तार किया है।तीसरा गिरफ़्तार अपराधी का नाम नुमान बताया जा रहा है।अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी में जुटी है।
मिली जानकारी में अनुसार डिलीवरी ब्वॉय से लूटपाट कर रहा था।उसी दौरान डिलवरी ब्वॉय ने विरोध किया तो एक अपराधी ने ताबड़तोड़ चाकू मार दिया।और डिलीवरी ब्वॉय से बेग लेकर अपराधी भाग गया।वहीं घायल डिलीवरी ब्वॉय मनोहर को स्थानीय लोग रिम्स लेकर गया जहां उसकी मौत हो गई।पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ कर रही है।सम्भवतः प्रेस वार्ता में ज्यादा जानकारी पुलिस की ओर से दी जायेगी।
अपराधियों ने एक और चाकूबाजी की घटना को दिया था अंजाम
मिली जानकारी के मुताबिक अरगोड़ा थाना में एक ओर घटना को अंजाम दिया है।जहाँ गुरुवार की अहले सुबह अपराधी ने एक व्यक्ति को चाकू मार दिया था।बताया जा रहा है कि वह युवक पेशे से चालक है और नगर निगम का ट्रैक्टर का ड्राइवर था।बताया गया कि उस घटना में भी यही अपराधियों का हाथ बताया जा रहा है।