सावधान:10 रुपया जमा करते ही साइबर अपराधियों ने पति-पत्नी के खाते से उड़ा लिए 1.72 लाख रुपये

राँची।एप के जरिए बिजली बिल भरने के दौरान साइबर अपराधियों ने डिप्टी सेक्रेटरी रैंक के अधिकारी जार्ज कुजूर व उनकी पत्नी के खाते से 1.72 लाख रुपए की निकासी कर ली। इस संबंध में शनिवार को जार्ज कुजूर ने अरगोड़ा थाना में साइबर ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार जार्ज कुजूर शुक्रवार की शाम अपने मोबाइल से एप के जरिए अपना बिजली भरने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक अनजान नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि इलेक्ट्रिसिटी सर्विस के नाम पर उन्हें 10 रुपए भरना होगा। उन्होंने जैसे ही उसके बताए नंबर पर ट्रांसफर किए उनके और उनकी पत्नी के खाते से तीन तीन बार में कुल एक लाख 72 हजार 792 रुपए की निकासी हो गई। जब उन्हें मोबाइल पर मैसेज आया तब जानकारी मिली की उनके साथ साइबर ठगी हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है।

error: Content is protected !!