जामताड़ा:बाइक सवार से पहले लिफ्ट ली,फिर बोतल से पानी पिलाया और साढ़े पांच हजार छिनतई कर लिया

जामताड़ा।झारखण्ड के जामताड़ा जिले के नारायणपुर थाना क्ष्रेत्र के घाटी जंगल में नशीला पदार्थ पिलाकर अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक से साढ़े पांच हजार रुपये की छिनतई कर ली। घटना मंगलवार साढ़े तीन बजे की बताई जा रही है। नारायणपुर के रहने वाले राजा बाबू तुरी तगादा के लिए कुम्हारगढ़िया गया था। वापस आने के दौरान पांडेडीह के समीप एक व्यक्ति ने उससे लिफ्ट ली। इस बीच पीछे बैठे व्यक्ति ने उसे अपने पास रखे पानी की बोतल से पानी पिलाया। जिसके बाद राजा के सिर में चक्कर आने लगा। युवक ने मोटरसाइकिल लिफ्ट लिए व्यक्ति को बाइक चलाने को कहा। व्यक्ति ने बाइक को घाटी पांडेडीह जंगल अंदर के रास्ते में घुसा दिया। इसी बीच अन्य बाइकों से वहां छह अन्य व्यक्ति भी आ गए और मारपीट कर उनके पास रखे 5500 रुपये छीन लिए।बताया गया कि युवक डेढ़ घंटे बाद जब तक पूरी तरह से होश में आया, तो फोन लगाकर उसने पूरे मामले की सूचना अपने घरवालों को दी। आनन-फानन में घरवालों ने मौके पर पहुंचकर उसे उठाया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारायणपुर में भर्ती करवाया। जिसके बाद डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। सूचना पाकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। देर शाम तक थाने में इससे संबंधित आवेदन नहीं दिया गया था।

error: Content is protected !!