Ranchi:पिस्टल बेचने से पहले पुलिस की गिरफ्त में आ गया दो अपराधी,दोनों हथियार बेचने पहुँचा था,पिस्टल और गोली बरामद

राँची।जिले के सोनाहातू थाना क्षेत्र से दो हथियार सफ्लायर्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।बताया गया कि एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को गुप्त सूचना मिली थी कि दो आर्म्स सप्लायरों के द्वारा सोनाहातु थाना क्षेत्र अंतर्गत बारेंदा के पास आर्म्स की बिक्री की जानी है। सूचना के बाद एसएसपी के निर्देश पर बुंडू एसडीपीओ अजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गेंदा गौरी डी गांव के पास पहुंच कर देखा कि नहर के किनारे स्थित बरगद के पेड़ के पास दो व्यक्ति अपनी अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करके आपस में बातचीत कर रहे हैं। पुलिस को सामने से आता देख दोनों व्यक्ति भागने लगे जिन्हें पुलिस टीम के द्वारा खदेड़ कर पकड़ लिया गया। पकड़ में आए व्यक्तियों ने अपना नाम नरोत्तम कोइरी और अजय कोइरी बताया। दोनों ही सोनाहातू के रहने वाले है। तलाशी लेने पर नरोत्तम कोइरी के पास से दो जिंदा कारतूस एवं अजय कोइरी के पास से एक लोडेड देशी पिस्टल बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में अजय कोइरी ने बताया कि सोनाहातु के किसी व्यक्ति को 40 हजार रूपया में एक पिस्टल तथा 6 सौ रुपए की दर से जिंदा कारतूस की बिक्री करने की बात हुई थी। यह लोग हथियार और कारतूस खरीदने वाले व्यक्ति की प्रतीक्षा कर रहे थे, की उसी क्रम में पुलिस ने इन दोनों को हथियार और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!