Ranchi:तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर ऑटो पलटी,एक यात्री की मौत

राँची।जिले के मांडर थाना क्षेत्र में राँची-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर धोबी चढ़ान के पास ऑटो पलटने से एक यात्री की मौत हो गई।बताया गया कि यह घटना शनिवार की दोपहर लगभग 12 बजे की है। मृतक बिगलू उरांव (30वर्ष) प्रखंड के कैंबो गांव का निवासी था। वह ऑटो से मांडर की ओर आ रहा था। रास्ते में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में बिगलू गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलने पर मांडर पुलिस उसे लेकर रेफरल अस्पताल मांडर पहुंची, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे रिम्स रेफर कर दिया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। डॉक्टरों के अनुसार बिगलू के सिर में गंभीर चोट लगी थी।

error: Content is protected !!