चतरा:चेक डैम में डूब रहे भतीजे को बचाने में चाची भी डूब गई,दोनों की मौत
चतरा।झारखण्ड के चतरा जिले के सदर थाना क्षेत्र के ऊंटा गांव स्थित हदहदवा नदी के समीप बना चेक डेम में डूबने से चाची-भतीजे की मौत गई। घटना शुक्रवार दोपहर की है। मृतकों में रामरत्न पांडेय की पत्नी उषा देवी (35 वर्षीय) व बैजू पांडेय का पुत्र रूपेश पांडेय (9 वर्षीय) शामिल है। पुलिस ने दोनों के शवों को चेक डेम से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।परिजनों के अनुसार चाची और भतीजा कपड़ा धोने के लिए पास के ही चेक डेम गई हुई थी। जहां पर दोनों के अलावा कोई नही था। उषा देवी कपड़ा धोने लगी। इसी बीच उसका भतीजा रूपेश नहाने के लिए डेम में डूबा और गहरे पानी में चला गया। गहरे पानी में जाने के क्रम में बच्चा चिल्लाने लगा। तभी उसे बचाने के लिए महिला हो हल्ला करने लगी। लेकिन दूर-दूर तक कोई नही दिखा, तो वह खूद पानी में उतर गई। जिसके बाद दोनों गहरे पानी में चले गए और पानी में दम घूटने की वजह से दोनों की मौत हो गई।वहीं परिजनों को इसकी जानकारी आसपास के लोगों से हुई। उसके बाद उसने इसकी जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को दी। प्रखंड विकास पदाधिकारी गणेश रजक व सदर थाना प्रभारी लवकुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां ग्रामीणों की मदद से दोनों का शव डेम से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बीडीओ ने कहा मृतको के परिजनों को आपदा राहत के तहत चार-चार लाख रूपए की मुआवजा दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। इस दर्दनाक घटना से पूरा गांव मर्माहत है। गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है।