नकली नोट को लेकर एटीएस की गिरिडीह में छापेमारी, नोट गिनने का मशीन बरामद,छानबीन जारी है….

 

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले में फेक करेंसी को लेकर झारखण्ड एटीएस की टीम ने छापेमारी की है।एटीएस की टीम ने रविवार को बेंगाबाद थाना क्षेत्र चपुआडीह पंचायत के मुंडहरी गांव में मो जफरुल अंसारी के घर में छापा मारा।इस छापेमारी में नोट गिनने की चार मशीन जब्त की गई है।हालांकि जफरुल भागने में सफल रहा हैं।

एटीएस को यह सूचना मिली थी बेंगाबाद के मुंडहरी गांव से नकली नोट का धंधा चल रहा है। इस सूचना पर देर रात को एटीएस की टीम पहुंची।गिरिडीह के एसपी दीपक कुमार शर्मा से सम्पर्क साधा और फिर जफरुल अंसारी के घर में छापेमारी की। इस छापेमारी में जफरुल के घर से नोट गिनने की मशीन को बरामद किया गया है। बाकी जफरुल फरार होने में कामयाब रहा। अभी जफरुल की तलाश की जा रही है।बताया जा रहा है कि जफरुल का सम्बन्ध पश्चिम बंगाल से भी है। पश्चिम बंगाल के आसनसोल में इसके साथी भी है। यहीं से यह नोट डबल करने के कारोबार से जुड़ा और लोगों को झांसे में देकर नोट डबल करने लगा। अब पुलिस जफरुल के अलावा इनके सभी साथियों की तलाश कर रही है।

error: Content is protected !!