JSCA क्रिकेट स्टेडियम में ATS की टीम ने किया मॉक ड्रिल,SSP की अध्यक्षता में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बैठक हुई…

राँची।राजधानी राँची के जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम धुर्वा में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच 9 अक्टूबर को होना है। इसके लिए सुरक्षा की तैयारी को लेकर एसएसपी के नेतृत्व में बैठक स्टेडियम में कई गई है।वहीं एटीएस (आतंकवाद निरोधी दस्ता) द्वारा शनिवार को जेएससीए क्रिकेट स्टेडियम में मॉक ड्रिल किया गया।जिसमें काल्पनिक रूप से बंधक बनाए हुए व्यक्तियों को एटीएस के अत्याधुनिक हथियारों से लैस टीम द्वारा कौशल का प्रदर्शन करते हुए उन्हें रिहा कराया गया।इस दौरान जरूरी उपकरणों में अग्निशमन गाड़ी और एंबुलेंस की तैनाती की गई थी। पूरे अभ्यास के दौरान ड्रोन कैमरा के साथ वीडियोग्राफी और फोटोग्राफी कराई गई है।

error: Content is protected !!