एएसपी बृजेंद्र कुमार हुए विरमित,कमलेश कुमार को मिला चार साल का सेवा विस्तार

राँची। ASP बृजेंद्र कुमार झारखण्ड पुलिस सेवा से विरमित हो गए वहीं कमलेश कुमार को चार साल का सेवा विस्तार मिला है।गौरतलब है, कि सीआरपीएफ से झारखण्ड प्रतिनियुक्ति पर आए डिप्टी कमांडेंट विजेंद्र कुमार मिश्रा को पैतृक संगठन महानिदेशालय सीआरपीएफ में वापस योगदान देने के लिए विरमित कर दिया गया है। इससे संबंधित सूचना झारखण्ड पुलिस मुख्यालय के द्वारा जारी कर दी गई है। विजेंद्र कुमार मिश्रा पलामू एएसपी अभियान के पद पर पदस्थापित थे।

कमलेश कुमार को मिला 4 साल का सेवा विस्तार:

सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट कमलेश कुमार झारखण्ड में योगदान देने की तिथि से 4 वर्षों के लिए प्रतिनिधि सूचित करते हुए अगले आदेश तक डीएसपी सह एसाल्ट ग्रुप कमांडर झारखण्ड जगुआर राँची के पद पर पदस्थापित किया जाता है।

error: Content is protected !!