शर्मनाक:राँची के बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र में एक बुजुर्ग दिव्यांग महिला से दुष्कर्म,आरोपी गिरफ्तार

राँची।ये ख़बर से आप चौंकिए मत ये ख़बर झारखण्ड की राजधानी राँची के बीआईटी ओपी क्षेत्र की है।जहाँ एक बुजुर्ग जो 70 साल से ज्यादा उम्र की है उनके साथ 29 साल के युवक ने दुष्कर्म किया।आरोपी का नाम प्रेम सागर करमाली है। वहीं वृद्धा दिव्‍यांग है और घटना के वक्‍त वह घर में अकेली थी। आरोपी जबरन उसके घर में घुसा और लूट ली आबरू। मामला बीआईटी मेसरा ओपी क्षेत्र के पास चुट्टू का है।आरोपी

घटना की भनक आसपास के लोगों को लगी तो लोग वहां पहुंचे और युवक की जमकर कुटाई कर दी। घटना गुरुवार सुबह 10 बजे की है। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में थी। आज उसे पुलिस ने दबोचा लिया। आरोपी को कोरोना जांच के लिए सदर हॉस्पिटल भेजा कल जेल भेजा जाएगा।वहीं इस घटना से इलाके में सनसनी की तरह फैल गई है।लोगों ने आरोपी को मारने पर उतारू था।लेकिन कुछ लोगों ने पुलिस को बुलाकर सुपुर्द कर दिया।

error: Content is protected !!