Ranchi:मंदिर में तोड़फोड़ की घटना के बाद पुलिस ने किया फ्लैग मार्च,शांति बनाए रखने की अपील
राँची।राजधानी राँची के मेनरोड मल्लाह टोली के पास स्थित हनुमान मंदिर में मंगलवार की देर रात एक युवक ने तोड़ फोड़ किया था।जिसमें भगवान हनुमान जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त कर दिया था। इस घटना के बाद राँची पुलिस सतर्क है और आपसी भाईचारे के लिए फिरायालाल चौक से एकरा मस्जिद तक फ्लैग मार्च किया है। फ्लैग मार्च के माध्यम से पुलिस ने शहरवासियों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है।
बता दें रात में हनुमान मंदिर में रखी प्रतिमा को भी क्षति पहुंचाई गई है।जिस शख्स ने तोड़फोड़ की है।पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया है।कहा जा रहा है कि आरोपी ने कुछ और धार्मिक स्थलों में भी तोड़फोड़ की थी। वहीं, घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षाकर्मी इलाके में तैनात कर दिए गए हैं।
इधर एसएसपी किशोर कौशल ने कहा कि राँची के एक मंदिर में मूर्ति को कथित रूप से तोड़ने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।उन्होंने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात कर दिए गए हैं। हमें सीसीटीवी फुटेज मिले है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।