Jharkhand:पुल के उप्पर से करीब 50 फीट नीचे कूदकर युवक ने की आत्महत्या,छलांग लगाने के बाद युवक नदी के गहरे पानी के बीच चट्टान में फंस गया,गोताखोरों ने निकाला शव.

रामगढ़।शहर के थाना चौक के समीप दामोदर पुल से एक युवक ने छ्लांग लगाकर आत्महत्या कर ली है।बताया गया कि जैसे ही युवक दामोदर पुल की रेलिंग पर चढ़कर अचानक युवक ने छलांग लगाया वहां पर स्थानीय लोग उसे बचाने के लिए नदी की ओर दौड़ पड़े।और पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई।लोग जब तक पुल के पास पहुँचे युवक ने छलांग लगा दिया।वहीं सूचना पर मौके पर रामगढ़ थाना प्रभारी भी वहां पहुंच गए। छलांग लगाने के बाद युवक नदी के गहरे पानी के बीच चट्टान में फंस गया।स्थानीय लोगों ने प्रयास किया नहीं निकाल पाया।वहीं पुलिस ने पतरातू डैम से गोताखोरों को बुलाया।काफी मशक्कत के बाद पतरातू डैम से पहुँचे गोताखोर ने शव को बाहर निकाला। मृतक के पैंट के पॉकेट से पुलिस को एक परिचय पत्र मिला है। इससे उसकी पहचान कन्हैया यादव पिता लाल बहादुर यादव पोचरा, बरकाकाना निवासी के रूप में हुई है।पुलिस शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और परजिनों को सूचना दी गई है।युवक ने आत्महत्या क्यों किया पुलिस जाँच कर रही है।

error: Content is protected !!