9 साल बाद पुलिस ने PLFI सुप्रीमो दिनेश गोप की जिप्सी बरामद की,जमीन में गाड़ रखी थी अपनी जिप्सी…

खूँटी।झारखण्ड के खूँटी जिले के रनिया में पुलिस ने पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के खिलाफ एक और सफलता पाई है।पुलिस ने जमीन के अंदर से दिनेश गोप की जिप्सी बरामद की है,जिसे लगभग आठ-नौ साल पहले गरई स्थित विद्या विहार पब्लिक स्कूल के सामने जंगल क्षेत्र में जमीन के अंदर गड्ढा खोदकर छुपाया गया था। जिप्सी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई करते हुए खुदाई कर जिप्सी को बाहर निकाला है। जिप्सी की स्थिति पूरी तरह से जर्जर हो गयी है। पुलिस के अनुसार दिनेश गोप ने उस जिप्सी को लातेहार से मंगाया था।दिनेश गोप इसी वाहन से खुद हथियारबंद दस्ते के साथ घूमता था।

error: Content is protected !!