Ranchi:सार्वजनिक स्थानों अवैध रूप से तम्बाकू,गुटका और सिगरेट बेचने वालों कार्रवाई….

राँची।नशा मुक्ति अभियान को लेकर चुटिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर वेंकटेश कुमार और कोटपा पदाधिकारियों ने गोसनर कॉलेज के आसपास क्लब रोड में अभियान चलाया। सार्वजनिक स्थानों अवैध रूप से तम्बाकू,गुटका और सिगरेट बेचने वालों कार्रवाई की है। पुलिस अवैध शराब एवं नशे के विरूद्ध जागरूकता के लिए स्कूल कॉलेजों के बाहर लगने वाली गुमटी, ठेले, सार्वजनिक स्थलों आदि पर पुलिस भी सतत नशा मुक्ति अभियान चला रही है। नशा मुक्ति अभियान को लेकर राँची पुलिस एक्शन मोड में है। सार्वजनिक स्थानों एवं गली मोहल्लों में अवैध रूप से शराब बेचने वालों एवं पीने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है।कोटपा का उल्लंघन करने पर जुर्माना वसूला जाएगा।

error: Content is protected !!