राँची: बीटेक छात्रा की दुष्कर्म के बाद हत्या के आरोपी को सीबीआई कोर्ट से फांसी।
राँची:रांची के सदर थाना क्षेत्र स्थित बूटी बस्ती में बहुचर्चित बीटेक छात्रा हत्याकांड में गिरफ्तार राहुल राय को शनिवार को सीबीआई की अदालत में फांसी की सजा सुनाई बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को सीबीआई की कोर्ट ने दोषी करार दिया था.
सजा के बिंदु पर शनिवार का दिन तय किया था.इससे पहले सीबीअाइ के विशेष न्यायाधीश एके मिश्रा की अदालत में दोनों पक्षों की सुनवाई पूरी हो होने के बाद दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अदालत ने फैसले की तिथि 20 दिसंबर को तय की थी. आरोपी राहुल राज उर्फ अंकित राज उर्फ रॉकी है़.इस मामले में सीबीआइ ने 19 सितंबर को चार्जशीट किया था, जबकि 25 अक्तूबर को इस मामले में आरोप गठन (चार्ज फ्रेम) किया गया था़ इधर बहस के दौरान 13 दिसंबर को सीबीआइ ने घटना को क्रूरतापूर्ण बताते हुए फांसी की सजा देने की मांग की थी़.
लखनऊ से आरोपी हुआ था गिरफ्तार:-
बता दे कि बीते 22 जून को आरोपी राहुल को सीबीआई के टीम ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था.गिरफ्तार राहुल को डीएनए मिलान के अाधार पर सीबीआइ ने लखनऊ से गिरफ्तार किया था़ .उसके बाद उसे 14 दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था़. सीबीआइ ने उससे पूछताछ व विभिन्न जगहों पर ले जाने के लिए नौ दिन का रिमांड मांगा था, लेकिन अदालत ने पांच दिन का रिमांड दिया था़ हालांकि उस वक्त पूछताछ के दौरान राहुल राज से सीबीआइ को कोई महत्वपूर्ण सुराग नहीं मिला था़.बीटेक छात्रा की हत्या मामले को रांची की निर्भया नाम दिया गया था़.
घटना के एक साल बाद सीबीआइ ने दर्ज किया था मामला:-
निर्भया हत्याकांड में सीआइडी से पहले घटना की जांच जिला पुलिस ने शुरू की थी. लेकिन कुछ हासिल नहीं हो पाने के चलते एसआइटी गठित की गयी. एसआइटी के साथ-साथ सीआइडी ने भी समानांतर जांच शुरू की. कोर्ट के आदेश पर कई संदिग्धों की डीएनए जांच भी कराई गयी. घटना स्थल से पुलिस को जितने साक्ष्य मिले, सभी की एफएसएल जांच भी हुआ. बावजूद इसके मामले का खुलासा नहीं हो पाया है.राज्य सरकार के अनुशंसा के एक साल बाद मामले की जांच के करीब एक साल बाद सीबीआइ ने 28 मार्च 2018 को मामला दर्ज किया है. तब उम्मीद जतायी जा रही जा रही थी कि बूटी बस्ती की बीटेक छात्रा की हत्या के रहस्य से जल्द पर्दा उठ जाएगा और सीबीआई ने बीते 22 जून को बीटेक छात्रा की हत्या के आरोपी राहुल को गिरफ्तार कर लिया.
दुष्कर्म के बाद की गयी थी हत्या:-
बता दें कि 16 दिसंबर 2016 को रांची बूटी बस्ती की रहने वाली बीटेक की छात्रा के साथ कुछ युवकों ने पहले अपना हवस का शिकार बनाया, फिर उसकी हत्याकर शव को तेजाब से जलाने का प्रयास किया था. इस घटना ने राजधानी रांची को हिला कर रख दिया था. घटना के विरोध में स्कूली बच्चों से लेकर शहरवासी सड़कों पर उतरे थे. कई जगह इसके विरोध में कैंडल मार्च भी निकाला गया था.