#BREAKING:पुलिस मुखयालय के रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 17:07ः2020 तक झारखण्ड राज्य में कुल 179 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं…

राँची।राज्य जिस तरह कोरोना बढ़ रहा है उसमें पुलिस वाले भी चपेट में आ रहे है।पुलिस मुखयालय के रिपोर्ट के अनुसार दिनांक 17:07ः2020 तक झारखण्ड राज्य में कुल 179 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। इनमें पुलिस उपाधीक्षक स्तर के 01 पदाधिकारी, पुलिस निरीक्षक स्तर के 07 पदाधिकारी, पुलिस अवर निरीक्षक स्तर के 18 पदाधिकारी, सहायक अवर निरीक्षक के स्तर के 29 पदाधिकारी,आशु स0अ0नि0 स्तर के 01 पदाधिकारी, हवलदार- 20, आरक्षी/चालक-82, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी-06 एवं गृहरक्षक-08, (कुल-172) संक्रमित हैं। इसके अतिरिक्त 07 पुलिस पदाधिकारी/कर्मी स्वस्थ हो चुके हैं।

बात दें कल राज्य में 305 कोरोना पॉजिटीव मिले थे।और राज्य में अभी कुल आँकड़ा 5000 से पार कर गया 5110 हो गया है।

error: Content is protected !!