धनबाद:15 हजार रुपये घूस लेते दरोगा को एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया
धनबाद।झारखण्ड के धनबाद में एसीबी के हत्थे चढ़ा घूसखोर दरोगा।एसीबी की ने सब इंस्पेक्टर को 15000 रुपए घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है।दरोगा लोयाबाद थाना में पदस्थापित है।नाम निलेश कुमार सिंह बताया जाता है।जानकारी के अनुसार संजेश कुमार चौहान से केस डायरी लिखने के एवज में घूस मांग रहा था सब इंस्पेक्टर,जिसकी शिकायत संजेश कुमार चौहान ने एसीबी से की थी।तय योजना के अनुसार आज धनबाद के रणधीर वर्मा चौक के आसपास दरोगा जैसे ही ₹15000 की किस्त पकड़ा,एसीबी ने उसे धर दबोचा।एसीबी की टीम उन्हें अपने साथ लेकर गई है।जहां एसीबी कार्यालय में पूछताछ की जा रही है।
बताया जा है की डायरी लिखने के एवज में शिकायतकर्ता से 50000 रुपए की मांग आरोपी इंस्पेक्टर निलेश कुमार सिंह कर रहा था।एसीबी की टीम ने मामले का सत्यापन किया।सत्यापन के बाद मामले को एसीबी ने सही पाया।जिसके बाद एसीबी ने जाल बिछाकर 15000रुपए रिश्वत लेते सब इंस्पेक्टर निलेश कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।आरोपी इंस्पेक्टर को सदर थाना क्षेत्र के कोर्ट कैंपस के बाहर से एसीबी की टीम ने गिरफ्तार किया है।