#JHARKHAND:पलामू के चैनपुर थाना के मुंसी और चौकीदार गिरफ्तार,2000 घुस लेते एसीबी ने पकड़ा..
पलामू।बिना हेलमेट के पकड़े गए मोटरसाइकिल सवार से मोटरसाइकिल छोड़ने के एवज में 2 हजार रुपए रिश्वत की मांग करने वाले चैनपुर थाना के मुंशी और चौकीदार को भ्रष्टाचार निरोधक दस्ते (एसीबी) ने रिश्वत लेते रंगे हाथ धर दबोचा।दोनों को गिरफ्तार करने के बाद एसीबी कार्यालय ले जाया गया वहां से न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया की।बताया जा रहा है कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पलामू से चैनपुर के कंकारी निवासी मुन्ना कुमार ने शिकायत की थी कि 21 जून को मोटरसाइकिल से वह घर जा रहा था। चैनपुर थाना की पेट्रोलिंग पार्टी ने हेलमेट नहीं पहनने के आरोप में कंकारी से उसकी मोटरसाइकिल जब्त कर ली थी और उसे थाना में लाकर रखा था। मुन्ना कुमार ने वाहन के कागजात थाना में जाकर मुंशी को दिखाये थे। इसके बावजूद मुंशी बिजेन्द्र कुमार राय दो हजार रुपये लेकर ही मोटरसाइकिल छोड़ने को तैयार था।कई बार आग्रह करने के बाद भी जब मुंशी ने मोटरसाइकिल नहीं छोड़ी तो इसकी शिकायत मुन्ना कुमार द्वारा एसीबी के मेदिनीनगर कार्यालय में की गयी थी। सत्यापन करने के बाद मामले को सही पाकर 25 जून को कांड संख्या 07/2020 दर्ज किया गया। अनुसंधान और कार्रवाई के लिए एक टीम का गठन कर शुक्रवार को चैनपुर थाना के मुंशी बिजेन्द्र कुमार राय को थाना के कार्यालय में मुन्ना कुमार से दो हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया।मुंशी के साथ कांड में संलिप्त पाये जाने पर अप्राथमिकी अभियुक्त चैनपुर थाना के चौकीदार नंदन मांझी को भी पकड़ा गया।