शिव बारात के दौरान हुई झगड़े के बाद युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी की गिरफ्तारी में जुटी है.

 

जमशेदपुर।झारखण्ड के जमशेदपुर शहर के साकची थाना अंतर्गत काशीडीह मानसरोवर होटल के पास शुक्रवार रात मारपीट कर रवि दुर्गे नामक युवक की हत्या कर दी गई थी। रवि का शव संदिग्ध हालत में काशीडीह काली मंदिर के पास मिला था। इधर, मामले को लेकर रवि के भाई अमर से बयान पर पुलिस ने सतीश सिंह पर हत्या का शक जताते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिकायत के बाद पुलिस ने सतीश के घर छापेमारी भी की पर वह फरार था। शनिवार को रवि के शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया।रवि के भाई अमर ने बताया कि काशीडीह से शिव बारात निकली थी। मानसरोवर होटल के पास किसी बात को लेकर सतीश से उसका झगड़ा हुआ था। उन्हें कुछ लोगों ने बताया कि सतीश और अन्य युवकों ने मिलकर रवि की पिटाई कर दी थी। थोड़ी देर बाद काली मंदिर के पास वह अचेत अवस्था में पाया गया। उसकी छाती में चोट के निशान थे और दोनों घुटने छिले हुए थे। उसे तत्काल इलाज के लिए एमजीएम अस्तपाल पहुंचाया जहां से उसे टीएमएच रेफर किया गया पर रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!