जमशेदपुर:घर में बिजली का काम कर रहे युवक को अपराधियों ने मारी गोली, टीएमएच में चल रहा इलाज
जमशेदपुर।झारखण्ड के लौहनगरी जमशेदपुर में आपराधिक घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर से बदमाशों ने जमशेदपुर पुलिस को चुनौती दी है।अपराधियों ने काम करने के दौरान एक युवक को गोली मार दी है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हुआ है। युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये घटना के आजादनगर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार शनिवार की शाम मुर्दा मैदान में निर्माणाधीन भवन में काम कर रहे मो.शाहिद के ऊपर कुछ लोगों ने फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी ने एक गोली शाहिद के सिर पर लगी।इस घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए।इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और वहां काम कर रहे सहयोगियों की मदद उन्हें इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।इसके बाद चिकित्सकों ने शाहिद की गंभीर स्थिति को देखते हुए टीएमएच रेफर कर दिया गया।मो. शाहिद के सहकर्मियों ने बताया कि वो एक बिजली मिस्त्री है और एक बिल्डिंग में वायरिंग का काम किया जा रहा था।इसी बीच मो. शाहिद भवन के बेसमेंट में एमसीबी को बंद करने के लिए गया था।इसी बीच किसी ने पीछे से उसे आकर गोली मार दी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आजादनगर थाना प्रभारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि गोली चलने की सूचना पर वो दलबल के साथ मौके पर पहुंचे है।घायल युवक का टीएमएच में इलाज किया जा रहा है।उन्होंने जानकारी देते हुए कहा फिलहाल इस फायरिंग में एक शख्स का नाम आ रहा है, उसके और भी साथी हो सकते हैं।फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।