अनियंत्रित होकर धान कुटाई करने वाला ट्रैक्टर सड़क किनारे गड्ढे में पलटा,मजदूर की दबकर हुई दर्दनाक मौत….
गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिलान्तर्गत तिसरी प्रखंड के मनसाडीह ओपी क्षेत्र के जलगोड़ा में तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर सड़क किनारे पलटने से एक मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक जमुई जिले के दीपाकरहा गांव का निवासी अनिल हांसदा,पिता तालो हांसदा बताया जा रहा है। घटना की सूचना मिलने के बाद ओपी प्रभारी अंकित कुमार पुलिस जवानों के साथ पहुंच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।मिली जानकारी के अनुसार यह ट्रैक्टर बिहार के जमुई जिले से ग्रामीण क्षेत्रों में आकर धान की कुटाई करता था। शुक्रवार को भी यह धान कूटने के लिए यह मनसाडीह के आस पास गांवों में आया था।
इसी दौरान यह ट्रैक्टर नीमा से मुखबली की ओर तेज रफ्तार में जा रहा था, जहां जलगोडा गांव के समीप एक मोड़ पर यह ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गया। हादसे में ट्रैक्टर में सवार मजदूर ट्रैक्टर के नीचे ही दब गया, वहीं ट्रैक्टर का चालक घटना के तुरंत बाद ही फरार हो गया। आने जाने वाले राहगीरों की जब नजर सड़क किनारे पलटी ट्रैक्टर पर पड़ी तो उन्होंने इसकी जानकारी मनसाडीह ओपी पुलिस को दी, जिसके पश्चात ओपी के प्रभारी अंकित कुमार पुलिस बल के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की सहायता से दबे मजदूर के शव को निकाला साथ ही शव को अपने कब्जे में कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक के परिजन भी घटनास्थल पहुंचे, जहां मृतक का शव देखते ही उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया।