ससुराल से पत्नी को बाइक पर बैठाकर घर जा रहे थे,तेज रफ्तार हाइवा ने रौंदा,पत्नी की मौत,पति की हालत नाजुक

गिरिडीह।झारखण्ड के गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र स्थित केंदुआ मोड़ के पास कोडरमा-कोवाड़ मार्ग में हाइवा ने एक बाइक में टक्कर मार दी। इससे बाइक सवार 35 वर्षीय सुनीता देवी की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं, पति 40 वर्षीय केदार प्रसाद वर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना सोमवार की सुबह करीब नौ बजे की है। घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग घटनास्थाल पर पहुंच गए और उग्र भीड़ ने सड़क पर जाम लगा दिया।मिली जानकारी के अनुसार, केदार अपने ससुराल जरीडीह से पत्नी के साथ बाइक से अपने घर टाटो जा रहा था। इसी क्रम में कोडरमा-कोवाड़ मार्ग के पास हाइवा ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। इससे उसकी पत्नी की मौत हो गई, जबकि केदार घायल हो गया।आनन-फानन में ग्रामीणों के सहयोग से उसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरनी ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे धनबाद रेफर कर दिया गया। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते ही परिजन, थाना प्रभारी और जनप्रतिनिधि पहुंचे। ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया है और घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है।

error: Content is protected !!