पुलिस मुख्यालय:डीजीपी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक की गयी,वर्तमान नक्सल परिदृश्य तथा विधि-व्यवस्था में आ रही कठिनाईयों एवं उसके निराकरण हेतु बनायी गई ठोस नीति पर कार्य सहित कई बिन्दुओं पर विस्तृत चचार्यें कीं
राँची।पुलिस मुख्यालय,राँची स्थित सभागार में महानिदेशक सह पुलिस महानिरीक्षक,झारखण्ड की अध्यक्षता में वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के माध्यम से एक समीक्षा बैठक आयोजित की गयी।इस बैठक में पुलिस महानिदेशक,झारखण्ड के द्वारा सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षकों, क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षकों एवं सभी जिला के पुलिस अधीक्षकों से उनके क्षेत्राधीन सभी जिलों में वतर्मान नक्सल परिदृश्य तथा विधि-व्यवस्था में आ रही कठिनाईयों एवं उसके निराकरण हेतु बनायी गई ठोस नीति पर कार्य करने तथा नक्सल अभियानों की जानकारी सहित पूर्व से दिये गये एजेंडा बिन्दुओं पर विस्तृत चचार्यें कीं।
1.पीएलजीए सप्ताह के दौरान वामपंथी उग्रवाद परिदृश्य की समीक्षा और चल रहे अभियान की समीक्षा।
2.उग्रवादियों की चल/अचल संपत्तियों की जप्ती के प्रस्तावों की स्थिति की समीक्षा।
3.फरार नक्सली कमांडरों के खिलाफ इनाम घोषणा के प्रस्तावों की स्थिति की समीक्षा।
4.मॉब लिंचिंग के मामलों की प्रगति और वतर्मान स्थिति की समीक्षा।
5.सावर्जनिक संपत्ति अधिनियम के मामलों में प्रगति और क्षति की वतर्मान स्थिति की समीक्षा।
6.तीन वर्ष पांच वर्ष और दस वर्ष से अधिक अवधि से लंबित मामलों की समीक्षा।
7.अनुसूचित जाति/अनुसूचित जन-जाति अधिनियम के लंबित मामलों की समीक्षा।
बैठक में पुलिस महानिदेशक,झारखण्ड ने राज्य के सभी पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया की उनके क्षेत्रों में सभी प्रकार के अवैघ कारोबार को रोकना सुनिश्चित करें तथा उसमें संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध विधि सम्मत कारर्वाई करना सुनिश्चित करें। उन्होंने नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियानों में आ रही कठिनाईयों के संबंध में जानकारी लेते हुये उसके तत्काल निवारण तथा झारखण्ड पुलिस द्वारा चलाये जा रहे कल्याणकारी कायोर् के संदर्भ में भी दिशा-निर्देश दिये।
इस बैठक में सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षकों, क्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षकों यथा-पलामू क्षेत्र, राँची क्षेत्र, कोल्हान क्षेत्र, हजारीबाग क्षेत्र, बोकारो क्षेत्र तथा दुमका क्षेत्र के स्तर से झारखण्ड राज्य में नक्सल एवं आपराधिक गतिविधियों तथा उसपर जिला स्तर पर किये जा रहे कायर्वाही के संबंध में जानकारी दी गई। महानिदेशक सह पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड के द्वारा इस बैठक में प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षकों, सभी क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षकों तथा विभिन्न जिलों के पुलिस अधीक्षकों को विशेष दिशा-निर्देश दिये गये।
इस बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक,अप0अनु0वि0, झारखण्ड, अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय, झारखण्ड, अपर पुलिस महानिदेशक अभियान, झारखण्ड, पुलिस महानिरीक्षक, अभियान, झारखण्ड, पुलिस महानिरीक्षक, विशेष शाखा, झारखण्ड, पुलिस महानिरीक्षक, राँची, झारखण्ड, पुलिस अधीक्षक, अप0अनु0विभाग, पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, तथा वीडियो काॅन्फ्रेसिंग के द्वारा सभी प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक, क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षक, तथा सभी जिला के पुलिस अधीक्षकों ने भाग लिया।ये जानकारी मीडिया सेल,पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड राँची द्वारा दी गई है।