Jharkhand:बोकारो से जुड़े हस्तशिल्प के बीच आज एक आम सभा की गई,भारत सरकार की महत्वकांक्षी योजना स्कीम SFRUTI के विषय में विस्तृत चर्चा की गई.
बोकारो।आज दिनांक 05.12. 2020 को बोकारो जिले में प्रस्तावित लगने वाली कलस्टर का उपस्कर पर आधारित अनंत देव उड क्राफ्ट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड चास बोकारो से जुड़े हस्तशिल्प के बीच आज एक आम सभा की बैठक रखी गई, जिसमें मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के मुख्य अतिथि के तौर पर आए एवं कास्ठ उपस्कर आधारित जुड़े व्यक्तियों के बीच भारत सरकार के महत्वकांक्षी योजना स्कीम SFRUTI के विषय में विस्तृत चर्चा की गई एवं कारीगरों को लाभ के विषय में बताया गया तथा यह भी बताया गया कि सुविधा केंद्र बन जाने (सीएफसी ) बन जाने से प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष जिले के कास्ठ उपस्कर आधारित जुड़े लोगों को करीबन 300 लोगों को परिवारों के बीच फायदा होगा। सीएफसी में आधुनिक मशीनों को लगाया जाएगा तथा समय-समय पर भारत सरकार मार्गदर्शिका के तौर पर कास्ठ उद्योग से जुड़े कारीगर को मार्गदर्शन भी प्रदान करती रहेगी तथा मंच का संचालन कारी बेरमो प्रखंड के प्रखंड उद्यमी श्री सुमित कुमार के द्वारा किया गया धन्यवाद
मौके पर राज्य से आए अतिथि मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड के उप निदेशक श्री आनंद गोटी, JIIDCO से साकिब अहमद, जिला उद्योग केंद्र से परियोजना प्रबंधक श्री नरेंद्र, Eodb मैनेजर श्री विकास, एवं जिला उद्यमी समन्वयक श्री किशोर रजक एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य श्री कुंदन उपाध्याय तथा बोकारो जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए प्रखंड समन्वयक श्री राजेश कुमार महतो , मोहन प्रसाद , सुमित कुमार , नरेंद्र शेखर , सुभाष चंद्र सिंह ,पिंटू कुमार यादव आदि उपस्थित थे।