मुख्य बाजार में एक दर्जन से ज्यादा दुकानों में लगी भीषण आग,कई दुकानें जलकर राख,आग बुझाने का कार्य जारी है..

चाईबासा/किरीबुरू।झारखण्ड के पश्चिम सिंहभूम जिला के नोवामुंडी प्रखंड अन्तर्गत बड़ाजामदा मुख्य बाजार में गुरुवार (3 नवम्बर) की अहले सुबह करीब दो दर्जन दुकानों में भीषण आग लग गई।आग से दर्जनों दुकानों के जलने की सूचना है।स्थानीय लोगों के लगातार प्रयास के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया गया है।एक दुकान के अंदर गैस सिलेंडर ब्लास्ट कर गया है। इससे आग की लपटें काफी तेज हैं।

वहीं बड़ाजामदा क्षेत्र में आग बुझाने के लिये दमकल भी नहीं है।बताया जाता है बड़ाजामदा के बीटी ट्रांसपोर्ट की टैंकर से पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन कोई फायदा नहीं हो रहा है। दूसरी तरफ किरीबुरु के एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर ने टाटा स्टील की नोवामुंडी प्रबंधन से संपर्क कर जल्द दमकल भेजने को कहा उसके बाद मौके पर दमकलगाड़ी पहुँचीं है।

बताया जा रहा है कि आग लगने की मुख्य वजह बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट है। इस घटना में लगभग 20 दुकानों के पूरी तरह से जल कर राख होने की बात कही जा रही है।यह आग बड़ाजामदा बीच बाजार में लगी है। यहां कपड़ा,राशन दुकान समेत दर्जनों दुकानें एक-दूसरे से सटी हैं। सभी दुकानें आग की चपेट में आकर पूरी तरह से जल गई है।कई दुकानदार जान जोखिम में डाल अपनी दुकानों से कुछ सामान निकाल कर बचाने के प्रयास में लगे हैं।लोगों को लाखों रुपये का नुकसान होने की संभावना है। पुलिस भी मौके पर पहुंच कर आग बुझाने के प्रयास में लगी है।

बड़ाजामदा में धू-धू कर जल रही दुकानों की आग बुझाने के लिए बड़ाजामदा में एक भी दमकल नहीं है।एसडीपीओ के कहने पर नोवामुंडी से टाटा स्टील की दमकल बाजार में लगी आग बुझाने के लिए दमकल पहुंचा है। अब आग बुझाने के काम में तेजी आई है, लेकिन आग पर काबू पाना मुश्किल हो रहा है।

इस घटना में सुभाष, महेश तिवारी, उनके भाई संजय गुप्ता, स्व. मिथलेश का कपड़ा दुकान, कमला, रामविलास की किराना दुकान, रामाशीष की हार्डवेयर दुकान, ओम प्रकाश का होटल समेत लगभग 20 दुकानें जल गई हैं. इन्हें भारी नुकसान पहुंचा है। बताया जा रहा है कि सुभाष अथवा महेश में से किसी एक की दुकान में शॉर्ट सर्किट से पहले आग पकड़ी जो फैलते हुये अन्य दुकानों को अपनी चपेट में लिया है।आग बुझाने का प्रयास जारी है।

error: Content is protected !!