श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र: राँची के एक रामभक्त ने प्रभु श्रीराम को समर्पित किये 5,11,111 रुपये
राँची। श्री राम मंदिर निर्माण हेतु स्वेक्षा से अपने हैसियत और श्रद्धा से लोग बढ़चढ़कर सहयोग राशि दे रहे हैं।जिसको श्री राम प्रभु में आस्था है वे खुलकर अपनी ओर से सहयोग कर रहे है ऐसे ही राँची के एक प्रतिष्ठित फाइनेंस कम्पनी के डायरेक्टर के सपरिवार ने मिलकर पांच लाख से ज्यादा की राशि श्री राम मंदिर निर्माण क्षेत्र में सहयोग किये है। फाइनेंस कंपनी के डायरेक्टर श्री आलोक गुप्ता ने कहा कि बहुत हर्ष का विषय है कि वर्षों से चिर-प्रतिक्षित हमारे आराध्य श्री रामचन्द्र जी के मंदिर का निर्माण कार्य हमारे पवित्र एवं पावन तीर्थस्थल अयोध्या नगरी में हमारे माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी के सहयोग से एवं सनस्त साधु-संतो एव सहयोगियों के द्वारा जोर-शोर से प्रारंभ हो चुका है।
इस पुनीत अवसर पर हम सभी हिन्दु एवं भारतवासी अपने आराध्य प्रभु श्री रामचन्द्र जी के चरण कमलों में सेवा करने के लिए तन-मन-धन से कृतसंकल्प है। इस भगीरथ प्रयास में हमारे पूजनीय पिताजी स्वर्गीय राधेश्याम गुप्ता एवं माता श्रीमति गायत्री गुप्ता की प्रेरणा से उनके दिखाए हुए सेवा कार्य के रास्ते का अनुशरण करते हुए पैरॉगन फाईनेंस लिमिटेड , राँची एवं उनके अनुसंगी ईकाई एवं सभी डायरेक्टरों एवं उनके परिजनों एवं कर्मचारी वृन्द के सहयोग से इस महायज्ञ में 5,11,111( पाँच लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह रूपया ) प्रभु श्री रामचन्द्र जी के चरणकमलो में चेक के द्वारा समर्पित कर रहे है। हमारी प्रभु श्री रामचन्द्र जी से यही प्रार्थना है कि विश्व का कल्याण हो और हमारा भारतदेश विश्व के मानचित्र पर एक प्रतिष्ठात्मक प्रतीक के रूप में पुनः शीर्ष पर स्थापित हो। उन्होंने और कहा सभी भारतवासियों से निवेदन है कि इस पूण्य कार्य में तन-मन-धन से सहयोग कर यश के भागी बने। जो भी बने अपने हिसाब से सहयोग करें।प्रभु श्री रामचंद्र जी हम सबों की प्रेरणा बनाये रखें।