#Lockdown: मटन शॉप खोलकर भीड़ जमा करने वाले और अनावश्यक वाहन चलाने वाले पर मामला दर्ज

राँची। नामकुम थाना में दो अलग अलग लोगों के विरुद्ध लॉक डाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है। थाना क्षेत्र के बेल बागान बालू डम्प के पास राहुल मटन दुकान और सदाबहार चौक नामकुम में बेवजह सड़क पर स्कॉर्पियो लेकर घूमने वाले चायबगान निवासी रूपेश कुमार पांडेय पर लॉकडाउन उल्लंघन करने पर मामला दर्ज किया गया है।

नामकुम थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने जानकारी दिए कि आज सुबह उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति खस्सी मांस की दुकान खोले हुए है और मटन लेने के लिए ग्राहकों की भारी भीड़ जमा है। मामले सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मामले की सत्यापन के लिए दलबल के साथ पहुंचे तो सूचना सही निकला। लॉक डाउन के नियमों का उलंघन कर बिना सरकारी आदेश के मांस बिक्री किया जा रहा था। साथ ही ग्राहकों की भारी भीड़ भी मांस दुकान में जमा थी।

https://jharkhand-news.com/2020/04/04/police-engaged-in-the-brutal-murder-of-a-retired-air-force-soldier-in-jasidih-deoghar/

पुलिस को देखते भीड़ इधर उधर भागने लगी। पुलिस को देख भाग रहे ग्राहकों में से एक ने बताया कि मांस विक्रेता द्वारा 800 रु/किलो की दर से मांस बेचा जा रहा था। वहीं पुलिस के अनुसार दुकानदार राहुल कुमार पिता- शांति राम चुटिया निवासी भी पुलिस को देख मौके से भाग निकला। चूंकि सरकार के आदेश का उल्लंघन करते हुए भीड़ को एकत्रित किया जिससे कोरोना वायरस के गम्भीर बीमारी के संक्रमण का खतरा उतपन्न किया गया है। इसलिए राहुल कुमार पिता शांति राम सा. चुटिया राँची पर धारा 188,269,290 एवं 2/3 the epidemic diseases act 1987 के अंर्तगत मामला दर्ज किया गया है।

थाना प्रभारी ने बताये दूसरा मामला कल शाम का है। थाना क्षेत्र के सदाबहार चौक में बेवजह स्कॉर्पियो से चक्कर लगाने वाला राहुल पांडेय पिता नरसिंह नारायण पांडेय सा. चायबगान नामकुम राँची पर लॉक डाउन उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।थाना प्रभारी ने कहा कि लोग बेबजह सड़क और घूमेंगे और सरकारी आदेशों का अगर पालन नही करेंगे तो सरकार के आदेशनुसार कड़ी कार्यवाही किया जाएगा।लोग घर मे रहें बेवजह लोग सड़क पर ना निकले।घर मे रहे सुरक्षित रहें।

error: Content is protected !!