CORONA BIG BREAKING@405:झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा-400 पार,एक और जिले में पहुँचा कोरोना,आज अभीतक@28..!
राँची।झारखण्ड में कोरोना ने कोना कोना पहुंच रहे हैं।कोरोना ने तेज रफ्तार पकड़ ली है।अब मात्र एक जिला बचा है अभी अभी 13 और कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।जिसमे लातेहार 5,सिमडेगा 3,पलामू 1 खूंटी 1,गुमला 1 और बोकारो 2है।इससे पहले सोमवार कोरोना के 15 और नये केस की पुष्टि हुई है।राँची के सिल्ली से 10, गढ़वा से 2, रामगढ़ से 1 कोरोना पॉजिटिव मिला है।इससे पहले आज जमशेदपुर से एक और रामगढ़ से कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है।इसके साथ ही राज्य में संक्रमण के मामले 405हो गये हैं.खूंटी जिला में पहली बार कोरोना ने दस्तक दी है एक कोरोना पॉजिटिव कर्रा प्रखंड में मिला है।
बता दें कि सिल्ली में आज से पहले कोई मामला सामने नहीं आया था. वह कोरोना संक्रमण से बचा हुआ था. 10 संक्रमित मरीजों के साथ सिल्ली ने अपना खाता खोला है।सिल्ली के अजयगढ़,गोड़ाडीह,मिसिरहोटाँग और बंता गांव का है।
वहीं रविवार को 27नये केस सामने आये थे. कोरोना प्रभावित जिलों में एक नया जिला पाकुड़ जुड़ गया है।
अब तक इन जिलों में कोरोना पॉजिटीव मरीज पाए गए हैं।
राँची-125,बोकारो-17
हजारीबाग-45,सिमडेगा-10
धनबाद-10,कोडरमा-29,
गिरिडीह-16,देवघर-5,गढ़वा-52,पलामू-16
जामताड़ा-2,गोड्डा-1
दुमका-2,जमशेदपुर-25
रामगढ़-11,लोहरदगा-2
लातेहार-9,गुमला-11
चाईबासा-4/चक्रधरपुर-3 सरायकेला-4
चतरा 1और पाकुड़-4,खूंटी 1 हैं।कुल 405 हो गई है
झारखण्ड में 4 मौत हुई।जिसमें राँची हिंदपिड़ी से 2 और बोकारो से 1,कोडरमा से 1 की मौत अभी तक हो चुकी है।एक संदिग्ध की मौत कोडरमा में हुई है।
◆वहीं एक मामला बरियातू का है लेकिन मरीज का रिपोर्ट गुड़गांव मेदांता से आई थी,जहां उनकी मौत हो गई।इस केस को मिलाकर झारखण्ड में 406हो जाता है।और मुम्बई से आये व्यक्ति का जोड़ दें तो आंकड़ों में 407हो जाता है।
राँची में पहले हिंदपिड़ी में कोरोना पॉजिटिव पाएं गए जहां 70 है।हिंदपिड़ी के अलावे राँची में इन क्षेत्रों में कोरोना जा पहुंचा है।बेड़ो 5,इटकी 4,चुटिया थान क्षेत्र के रामनगर 1,अनन्तपुर 1,लेकरोड 2,गुरुनानक स्कूल के केम्प से 1,कांटाटोली नेताजी नगर से 2,लोवाडीह से 1,इमली चौकहरमू से 1,पिस्का मोड़ बांस टोली से 1,आईटीआई बस स्टैंड इटकी रोड 1,बुंडू के ताऊ से 1बुंडू 1,डोरंडा 1,कडरू 1,राँची रेलवे स्टेशन के पास 1,कांके के अरसन्डे 1 बरियातू/रिम्स 3,पुंदाग 1,अरगोड़ा 1,मांडर 5,अनगड़ा 5,नामकुम के खरसीदाग-1,चान्हो 3,हरमू गंगानगर -1सिल्ली 10 है।
सबसे बड़ी राहत की बात है कि झारखण्ड में एक तरफ कोरोना वायरस का मरीज मिल रहा है तो दूसरी तरफ मरीज धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं।148 कोरोना मरीज अबतक ठीक हुआ है।जिसमे राँची से 100,बोकारो से 9 हजारीबाग से 3 धनबाद से 2 सिमडेगा से 2 देवघर से 5 कोडरमा से 1 गिरीडीह से 1,पलामू से 15,गढ़वा से 3,दुमका 2,जामताड़ा-2,गोड्डा 1ठीक हुए हैं।