अपराधियों ने ईंट भट्ठे पर की फायरिंग, मालिक को दी धमकी,पुलिस जांच में जुटी है…
लातेहार।झारखण्ड के लातेहर जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के चीरो गांव स्थित एक ईंट भट्ठे में बीती रात अपराधियों ने जमकर गोलीबारी की।इस घटना से मजदूर में भय का माहौल बना हुआ है।घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन कर रही है।दरअसल बीती रात चीरो गांव स्थित ईंट भट्ठे में कुछ हथियारबंद अपराधी अचानक पहुंच गए।अपराधियों ने भट्ठा के पास लगभग पांच बार फायरिंग भी की। इसके बाद घटनास्थल से ही अपराधियों ने भट्ठा संचालक अमित कुमार को व्हाट्सएप कॉलिंग कर धमकी दी। भट्ठा संचालक अमित ने बताया कि बीती रात उन्हें व्हाट्सएप कॉलिंग कर एक अपराधी ने धमकी दिया और कहा कि अभी तो सिर्फ भट्ठा में गोली चलाई है यदि उनकी बात नहीं मानी तो गंभीर परिणाम होंगे।अमित ने बताया कि उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को भी दे दी है।इधर एसपी अंजनी अंजन के निर्देश पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर पूरे मामले की छानबीन आरंभ कर चुकी है. वहीं घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है।पुलिस का कहना है कि घटना में शामिल अपराधियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।वहीं भट्ठा में काम करने वाले मजदूरों ने बताया कि बीती रात अचानक कुछ अपराधी हथियार के साथ यहां पहुंचे और बिना कुछ कहे ही गोलीबारी आरंभ कर दी।अपराधियों ने लगभग पांच फायरिंग की। कुछ मजदूरों के साथ मारपीट भी की गई. गोलीबारी करने के बाद अपराधी वहां से चले गए।इसके बाद मजदूरों ने घटना की जानकारी भट्ठा के संचालक को दी।इधर सूत्रों की मानें तो क्षेत्र में सक्रिय कुछ अपराधी इस प्रकार की घटना को अंजाम देकर अपने नाम का दहशत बनाना चाहते हैं। जिससे वह आसानी से रंगदारी की वसूली कर सकें।घटना के बाद से क्षेत्र में कई प्रकार की चर्चा भी हो रही है।