सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा;तालाब में डूबने से दो छात्र की मौत….

बोकारो।झारखण्ड के बोकारो जिले के चास थाना क्षेत्र में सरस्वती पूजा की प्रतिमा विसर्जित करने आये दो बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गयी। यह घटना महावीर चौक काली मंदिर के पीछे स्थित गोदाई बांध तालाब में घटी। दोनों मृतक बच्चों की पहचान 15 वर्षीय राजू स्वर्णकार और 16 वर्षीय शिव स्वर्णकार के रूप में की गई है। वे चास के स्वर्णकार मोहल्ले के रहने वाले थे दोनों अपने परिवार के इकलौते बच्चे थे।घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।जानकारी के मुताबिक, ये दोनों अपने दोस्तों के साथ मोहल्ले में स्थापित माँ सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन करने तालाब गए थे। मूर्ति विसर्जन के दौरान वे तालाब में दाखिल हुए। इसी दौरान वे तालाब के अंदर चलते चले गये और दोनों डूब गये। बताया जाता है कि उन्हें तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं हुआ, जिसके कारण दोनों डूब गये।घटना की जानकारी जैसे ही विसर्जन करने आये अन्य बच्चों को हुई तो सभी ने सबसे पहले दोनों को तालाब से बाहर निकाला।फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, अस्पताल में डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ अस्पताल पहुंच गयी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर लोगों को समझाया।इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।पूरे चास मेन रोड में मातम का माहौल है।दोनों बच्चे रामरुद्र सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के छात्र थे और मैट्रिक की परीक्षा दे रहे थे।

error: Content is protected !!