ईडी के एडिशनल डायरेक्टर ने डीजीपी को भेजा पत्र,दी हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की जानकारी,पत्र में लिखा राज्य में विधि व्यवस्था और ईडी अधिकारियों की सुरक्षा बहाल हो

ईडी ने डीजीपी को भेजा पत्र,दी हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की जानकारी

–पत्र में लिखा राज्य में विधि व्यवस्था और ईडी अधिकारियों की सुरक्षा बहाल हो,संबंधित अधिकारियों को दे निर्देश

राँची।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की जानकारी लिखित में डीजीपी झारखण्ड को दी है। ईडी की ओर से लिखा गया है कि मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत हेमन्त सोरेन की गिरफ्तारी की है। बड़गाई अंचल के तत्कालीन उप निरीक्षक भानू प्रताप प्रसाद व अन्य के विरुद्ध मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत अनुसंधान चल रहा है। इसी मामले में उनकी भी गिरफ्तारी पीएमएलए की धारा 19 के प्रावधानों के तहत की गई है। डीजीपी को लिखे पत्र में ईडी की ओर से यह भी कहा गया है कि इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया जाए कि राज्य में विधि व्यवस्था बनी रहे और ईडी अधिकारियों की सुरक्षा बहाल हो।