CORONA BREAKING:भारत में कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 1 लाख पार, झारखण्ड में 231,देखें अपडेट:-
19 मई 2020 दिन मंगलवार–
कोरोना वायरस को रोकने के लिए-
लॉकडाउन भारत 1-0:21 दिन
लॉकडाउन भारत 2-0:19 दिन
लॉकडाउन भारत 3-0: 14 दिन
लॉकडाउन भारत 4-0:दूसरा दिन
COVID19 cases cross 1 lakh mark with a single-day jump of 4970 cases & 134 deaths; total cases 101139 & death toll 3163: Ministry of Health and Family Welfare
एक ही दिन में 4970 COVID19 मामलों और 134 मौतों के बाद कोरोना पॉजिटिव मामलों ने भारत में 1लाख का आंकड़ा पार किया। इसी के साथ कुल कोरोना पॉजिटिव मामले 1,01,139 और मरने वालों की संख्या 3163 हो गई है।
JHARKHAND
◆झारखण्ड में सोमवार को 8 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।राज्य में बढ़कर 231 हुई।
राँची।झारखण्ड में सोमवार को फिर दो नए जिले में कोरोना ने दस्तक दी।18 मई को 8 कोरोना पॉजिटीव मिला है।जिसमें गुमला-1,लातेहार-2,हजारीबाग-1,पश्चिमी सिंहभूम-1,जमशेदपुर-1,धनबाद-1 और गढ़वा 1है।08 पॉजिटीव मिलने से राज्य में 231 हो गई है।पिछले कुछ दिनों से हर दिन झारखण्ड में कोरोन पॉजिटिव की पुष्टि हो रही है।जिसमे पिछले दो सप्ताह में (5मई से 18 मई)में झारखण्ड में 116 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
झारखण्ड में नए नए जिले के साथ नए नए जगहों पर कोरोना पॉजिटिव मिलने से चिंता बढ़ गई है।आज लॉक डाउन चौथे चरण का दूसरा दिन है।भारत सरकार ने फैसला लिया कि लॉकडाउन 31 मई तक जारी रहेगा।राज्य सरकार स्थित देखते हुये फैसला लिया है कुछ रियात दी जाएगी लेकिन कल जो आदेश निकला है स्थिति स्पष्ठ नहीं है लोग समझ नहीं पा रहे हैं क्या खुलेगा कहाँ कहाँ खुलेगा।भारत मे मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी के चलते सरकार ने लॉक डाउन आगे बढ़ाने का फैसला लिया है।
झारखण्ड में जैसी स्थिति है हर दिन नए नए जगहों पर कोरोना वायरस का मरीज मिल रहे हैं।
झारखण्ड में चिंता का बिषय है कि हर दिन मरीज की संख्या बढ़ता जा रहा है।जैसे जैसे प्रवासी आ रहे हैं मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है।
अब तक इन जिलों में कोरोना पॉजिटीव मरीज पाए गए हैं।राँची-104,बोकारो,10,हजारीबाग-26
सिमडेगा-2,धनबाद-7,कोडरमा-5,गिरिडीह-10
देवघर-5,गढ़वा-29,पलामू/लेस्लीगंज-15,जामताड़ा-2,गोड्डा-1 और
दुमका-2,जमशेदपुर-5,रामगढ़-2,लोहरदगा-1 और लातेहार-3,गुमला-1,चाईबासा-1 हैं।
झारखण्ड में तीन मौत हुई।जिसमें राँची हिंदपिड़ी से 2 और बोकारो से 1 की मौत अभी तक हो चुकी है। झारखण्ड में कोरोना पॉजिटिव मरीज की संख्या 231हो गई है।
www.jharkhand-news.com
@jhnewsrnc/facebook
◆वहीं एक मामला बरियातू का है लेकिन मरीज का रिपोर्ट गुड़गांव मेदांता से आई थी,जहां उनकी मौत हो गई।इस केस को मिलाकर झारखण्ड में 232हो जाता है।और मुम्बई से आये व्यक्ति का जोड़ दें तो आंकड़ों में 233हो जाता है।
@jhnewsrnc/twitter
राँची में पहले हिंदपिड़ी में कोरोना पॉजिटिव पाएं गए जहां 68 है अन्य जगहों पर मरीज मिलने से हड़कम्प मच गया है।हिंदपिड़ी के अलावे राँची में इन क्षेत्रों में कोरोना जा पहुंचा है।बेड़ो 5,इटकी 4,चुटिया थान क्षेत्र के रामनगर 1,अनन्तपुर 1,लेकरोड 2,गुरुनानक स्कूल के केम्प से 1,कांटाटोली नेताजी नगर से 2,लोवाडीह से 1,इमली चौकहरमू से 1,पिस्का मोड़ बांस टोली से 1,आईटीआई बस स्टैंड इटकी रोड 1,बुंडू के ताऊ से 1,डोरंडा 1,कडरू 1,राँची रेलवे स्टेशन के पास 1 और कांके के अरसन्डे 1 बरियातू/रिम्स 3,पुंदाग 1,औऱ अरगोड़ा 1 और मांडर 1और अनगड़ा 4 और नामकुम के खरसीदाग-1 है।
सबसे बड़ी राहत की बात है कि झारखण्ड में एक तरफ कोरोना वायरस का मरीज मिल रहा है तो दूसरी तरफ मरीज धीरे धीरे ठीक हो रहे हैं।127 कोरोना मरीज अबतक ठीक हुआ है।जिसमे राँची से 89,बोकारो से 9 हजारीबाग से 3 धनबाद से 2 सिमडेगा से 2 देवघर से 4 कोडरमा से 1 गिरीडीह से 1,पलामू से 3,गढ़वा से 8,दुमका 2,जामताड़ा-2ठीक हुए हैं।
झारखण्ड में 231 मामले में अकेले राँची से 104 मामले हैं।दूसरा गढ़वा है जहां 29 मामले हैं।वहीं हजारीबाग 26 हैं।कोरोना वायरस को रोकना है तो अगर आगे लॉकडाउन बढ़ता है तो पालन करें।क्योंकि आपकी एक गलती पूरे घर,मुहल्ले,शहर में तबाही मचा सकता है इसलिए घर में रहे सुरक्षित रहें।
अभी कई दिनों से झारखण्ड के भाई बन्धु दूसरे राज्य से आ रहे हैं।सभी का स्वागत करें और सामाजिक दूरी बनाके रखें ।हम सबकी एक गलती भारी पड़ सकती है।इसलिए सामाजिक दूरी जरूरी है।अभी तक 231केस में लगभग 105 कोरोना पॉजिटीव प्रवासी का ही निकला है।इसलिए सावधानी बरतें।