मेडिकल प्रतिनिधि के नाम पर दाेस्त ही लिया 2.99 लाख का फर्जी लाेन, जानकारी मिलते ही दर्ज कराई प्राथमिकी,पुलिस जांच में जुटी है..
राँची।बरियातू थाना क्षेत्र स्थित चिराैंदी में रहने वाले एक मेडिकल प्रतिनिधि के नाम पर उसका दाेस्त ही फर्जीवाड़ा करते हुए 2.99 लाख का लाेन ले लिया। पीड़ित मेडिकल प्रतिनिधि काे जैसे ही इस बात की जानकारी मिली,तो आरोपी दाेस्त के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया। पीड़ित का नाम संदीप कुमार चक्रवर्ती है। वहीं आरोपी दाेस्त का नाम सुरज कुमार है और वह बाेकाराे का रहने वाला है। दर्ज प्राथमिकी में पीड़ित संदीप ने बताया है कि जब वह अपना ई-मेल चेक किया ताे देखा कि धनी फाईनेंस प्रा.लि. द्वारा लाेन दिए जाने का मैसेज आया है। इसके बाद डाॅक्यूमेंट डाउनलाेड किया ताे पता चला कि इसका आधार नंबर और पैन नंबर का इस्तेमाल कर फर्जी तरिके से बाेकाराे का दाेस्त सुरज कुमार अपने अकाउंट में 299900 रुपए का लाेन लिया है। इसके बाद वह अपने दाेस्त सुरज से बातचीत किया ताे फर्जीवाड़ा करने की बात से साफ इंकार कर दिया। हालांकि मेल पर मिले डाॅक्यूमेंट में सुरज कुमार का पूरा डिटेल दिया हुआ है। इसके बाद पीड़ित ने बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराया है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस बात की जानकारी जानकारी जुटाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर सुरज कुमार ने कैसे फर्जीवाड़ा कर लाेन पास कराया।