Ranchi:भाजपा नेता को मिली जान से मारने की धमकी,डोरंडा थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराया…
राँची।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सहित 20 के विरुद्ध साहिबगंज में हुए अवैध खनन मामले में ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने वाले भाजपा नेता अनुरंजन अशोक को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। अनुरंजन अशोक एसपी कॉलोनी, डीबडीह के पास रहते है। धमकी मिलने के बाद उन्होंने डोरंडा थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। दर्ज शिकायत में उन्होंने बताया है कि उन्हें एक मोबाइल नंबर से 9 सितंबर को तीन बार फोन आया। फोन करने वाले ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। पहली बार उन्हें रात 8.09 बजे, फिर 8.18 बजे उसके बाद 8.19 बजे कॉल आया। उक्त मोबाइल नंबर से तीन बार उन्हें और उनकी पत्नी को एक बार फोन किया गया है। अनुरंजन अशोक ने अपने लिखित शिकायत में बताया है कि 9 सितंबर को मोबाइल नंबर 7700815928 से उनके मोबाइल पर लगातार तीन-तीन बार फोन आया। फिर उनकी पत्नी सुचित्रा अशोक के मोबाइल पर भी फोन कर धमकी दी गई। अनुरंजन अशोक ने गत तीन सितंबर को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन समेत 20 अन्य के विरुद्ध झारखंड उच्च न्यायालय के आदेश पर साहेबगंज मुफ्फसिल थाना में अवैध खनन को लेकर ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज करने के लिए शिकायत दर्ज कराई है। जिसपर साहिबगंज मुफ्फिसल थाना ने अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की है।इधर डोरंडा थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।