Ranchi:देर रात सड़कों पर शराब पीकर वाहनों से घूमने वालों की खेर नहीं…..इधर चार पुलिसकर्मी सस्पेंड……

राँची।राजधानी राँची के सड़कों पर रात में राँची पुलिस का अब कानून का डंडा चलने लगा है।चाहे लापरवाही से ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी हो,अपराधी हो या शराब पीकर बाइक और कार से देर रात सड़कों पर घूमने वाले हो। अब उनके लिए खेर नहीं।राँची पुलिस भी अब सड़कों पर देर रात सुरक्षा व्यवस्था को लेकर स्पेशल अभियान चला रही है।एसएसपी के निर्देश पर राँची जिले के हर थाना क्षेत्र में डीएसपी और थानेदार के नेतृत्व में स्पेशल अभियान चल रही है।शनिवार की रात शहर के अलग अलग क्षेत्रों में डीएसपी के नेतृत्व में देर रात तक अभियान चलाया गया है।शराब पीकर वाहन चलाने वाले,देर रात बार खुला होने की जांच के अलावे शहर के बस अड्डों,ऑटो अड्डों,रेलवे स्टेशन के आसपास सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है।शहर में आम आदमी रात में आराम से चेन की नींद सोए इसलिए राँची पुलिस की टीम रात में पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में अभियान चला रही है।

चार पुलिसकर्मी सोते पाए गए,एसएसपी ने किया सस्पेंड

विधि व्यवस्था ठीक रहे इसके लिए एसएसपी किशोर कौशल ने शहर में डीएसपी से लेकर थाना प्रभारी को सख्त हिदायतें दी है।रात हो या दिन ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की भी जांच करें कि सही से ड्यूटी निभा रहे हैं या नहीं।इसके लिए राँची पुलिस लगातार अभियान भी चला रही है।इधर राजधानी राँची की पुलिस की हाइवे पेट्रोलिंग वाहन-1 में पुलिस वाले ड्यूटी करने तो निकले लेकिन वाहन में ही सोते पकड़ा गए।इस मामले में एएसआइ सहित चार पुलिसकर्मी को एसएसपी किशोर कौशल ने निलंबित कर दिया है।बताया जाता है कि दो अगस्त को नामकुम थाना क्षेत्र के रामपुर से जमशेदपुर जानेवाली रोड में जाना-पहचाना नामक होटल के गेट के पीछे पुलिस की गाड़ी (हाइवे वाहन) खड़ी थी।इसी दौरान पुलिस नियंत्रण कक्ष की डीएसपी अंकिता राय जांच के लिए निकलीं।वह रात 12:48 बजे होटल के पास लगे हाइवा वाहन की जांच की तो उन्होंने देखा कि एएसआइ विजय कुमार चौधरी, हवलदार महेंद्र प्रसाद (437), आरक्षी कृष्णा किस्कू (2952), चालक आरक्षी शशि भूषण सिंह (779) सोये हुए हैं।जबकि हाइवे वाहन में इनकी प्रतिनियुक्ति ग्रामीण व राष्ट्रीय मार्ग पर विधि व्यवस्था संधारण में लगायी गयी थी।कर्तव्य में लापरवाही मानते हुए डीएसपी की रिपोर्ट पर चारों को एसएसपी ने निलंबित कर दिया।

एक दर्जन नशेड़ियों को पकड़ा

इधर हटिया डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में शनिवार की देर रात हटिया रेलवे स्टेशन,बिरसा चौक,धुर्वा,अरगोड़ा,डोरंडा क्षेत्र में देर रात जाँच अभियान चलाया।जिसमे बिरसा चौक के पास देर रात 1 बजे करीब एक दर्जन शराब पीकर वाहन चलाते पकड़ा गया।सभी को थाना ले जाकर बांड भरवाकर छोड़ दिया गया।डीएसपी ने बताया कि देर रात बिना काम के लोग सड़कों पर घूमते नजर आ रहे हैं।अभी चेतवानी और समझाकर छोड़ दिया जा रहा है।आगे से कानून कार्रवाई की जाएगी।