एटीएम बदलकर 50 हजार खाते से उड़ाए,दूसरी ओर एसबीआई का बैंक अधिकारी बन खाते से 84 हजार उड़ाया…
राँची।तुपुदाना ओपी क्षेत्र में एक महिला पुष्पा बाखला (33) से एक युवक ने धोखाधड़ी कर पहले एटीएम बदला, फिर उनके खाते से 50 हजार रुपए उड़ा लिए। इस संबंध में सिठियो निवासी पुष्पा बाखला ने तुपुदाना ओपी में धोखाधड़ी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 24 जुलाई को दिन के 3.30 बजे वह तुपुदाना चौक स्थित बैंक अॉफ इंडिया के एटीएम में पैसा निकालने के लिए पहुंची थी। उसी समय एक व्यक्ति एटीएम में जबरन घुसा और धोखे से उनका एटीएम बदल लिया। जब पुष्पा बाखला मार्केट में सामान खरीद रही थी तब उनके मोबाइल पर अचानक पैसे निकलने का मैसेज आया। फिर उन्होंने अपना एटीएम चेक किया तो पाया कि वह किसी और का है।
एसबीआई का बैंक अधिकारी बन खाते से 84 हजार उड़ाया
राँची।साइबर अपराधियों ने एसबीआई का अधिकारी बन डोरंडा साउथ आफिस पारा निवासी सनत कुमार चटोपाध्याय के खाते से 84 हजार रुपए उड़ा लिए। इस संबंध में सनत कुमार ने डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उन्हें 24 जुलाई को एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह एसबीआई का मैनेजर बोल रहा है। आपका एटीएम कार्ड डिएक्टिवेट होने वाला है। यह कह उसने सनत से ओटीपी मांगा और खाते से पैसे उड़ा लिए।