3 दिनों से लापता व्यक्ति का शव बरामद,जमीन विवाद के चलते हत्या होने की आशंका…
कोडरमा। झारखण्ड के कोडरमा शहर में एक युवक की हत्या के पीछे जमीन विवाद की आशंका जताई जा रही है। कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास से लापता युवक प्रदीप यादव का शव बरामद किया गया। भंडरवा का रहने वाला प्रदीप यादव इंजन मिस्त्री था और पिछले 3 दिनों से वह लापता था।
प्रदीप यादव के परिजनों लगातार उसकी तलाश कर रहे थे। वहीं, अब शनिवार को काली मंदिर के पास कबाड़ हो चुकी गाड़ियों के पीछे प्रदीप यादव का शव देख लोगो ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंच कर पुलिस ने उसका शव बरामद किया। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
इधर परिजनों का कहना है कि जमीन विवाद में प्रदीप यादव की हत्या की गई है। 3 दिन पहले घर से वह काम करने की बात कह कर निकला था, जिसके बाद वापस नहीं लौटा। पिछले 3 दिनों से प्रदीप के घरवाले लगातार उसकी तलाश भी कर रहे थे। परिवार वालों ने हत्या के बारे में कई संदिग्ध लोगों के नाम भी पुलिस को बताए हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
मौके पर पहुंचे एएसपी प्रवीण पुष्कर ने बताया कि फिलहाल पुलिस तमाम बिंदुओं पर जांच कर रही है और मौत के पीछे हर एक पहलू पर परिजनों और दूसरे लोगों से पूछताछ की जा रही है। वहीं, पुलिस अधिकारी ने यह भी कहा कि मामला हत्या का है या कुछ और इस बात की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगी। उन्होंने बताया कि शव पर चोट के निशान भी मिले हैं और घटना की तफ्तीश के लिए टेक्निकल टीम की मदद भी ली जा रही है। इसके अलावा शहर में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। इधर, घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।