जमीन विवाद गोलीकांड मामला:नामकुम थाना पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार,भेजा जेल,इससे पहले दूसरे पक्ष के दो शूटर सहित 12 लोगों को भेजा है जेल..
राँची।राजधानी राँची के नामकुम थाना क्षेत्र के केतारी बगान (सुरेश्वर महादेव मंदिर के पास) में शुक्रवार को जमीन विवाद में हुई फायरिंग मामले में एक पक्ष के नामजद आरोपी में से एक आरोपी को पुलिस ने रविवार को किया गिरफ्तार।आज सोमवार को उसे जेल भेज दिया है।
बता दें इससे पहले पुलिस ने दूसरे पक्ष के दो शूटर सहित 12 लोगों को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल दिया था।एक पक्ष के अजय खलखो द्वारा दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने दो शूटर सहित 12 लोगों को गिरफ्तार किया था।गिरफ्तार लोगों के पास से 9 एमएम का एक पिस्टल एवं चार गोली,7.65 एमएम का एक पिस्टल एवं दो गोली,दो बाइक एवं 13 मोबाइल जब्त किया था।
वहीं रंजीत पाहन की ओर से भी 11 नामजद और 50-60 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कराया था।इसी मामले में पुलिस ने रविवार की देर शाम को राजा मेहता नामक युवक को गिरफ्तार किया जिसे आज जेल भेजा गया है।दोनों पक्षों के कई नामजद और अज्ञात आरोपी की तलाश जारी है।
बता दें बीते शनिवार को एएसपी मुख्यालय प्रथम मूमल राज पुरोहित ने प्रेस वार्ता कर बताया था कि खाता नंबर 239,प्लॉट संख्या 1184 की 1.44 एकड़ भुईहरी पहनाई जमीन है जो खतियान में रंजीत पाहन के वंशज सोमरा पाहन के नाम दर्ज है एवं बकब्जे सूरज खलखो के नाम से दर्ज है।जमीन पर अपनी दावेदारी को लेकर कई वर्षों से विवाद चल रहा है,जो न्यायालय में लंबित है।जमीन पर एक पक्ष रंजीत पाहन तरफ से अशोक पासवान एवं लोगों द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा था।जिसे दूसरे पक्ष ने अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा जारी स्टेटस को (यथास्थिति) लगने के बाद रुकवा दिया गया।बताया कि विवादित जमीन पर शुक्रवार को कार्य करने की सूचना पर ग्रेस खलखो अपने 50-60 समर्थकों के साथ उक्त जमीन पर पहुँचा और काम रोकने को लेकर रंजीत पक्ष के समर्थकों में झड़प हो गई।जिसमें रंजीत पाहन की तरफ से आए शूटर प्रवेश कुमार एवं सुरज साहू के द्वारा फायरिंग में राहुल नाग एवं अशीष सिंह नामक युवक के पैर में गोली लगी।जिसका इलाज रिम्स में चल रहा है।इस घटना के बाद दोनों पक्ष की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।कई नामजद और 100 से ज्यादा अज्ञात पर मामला दर्ज हुआ है।पुलिस सीसीटीवी और मीडिया के द्वारा लिए गए फुटेज के आधार पर कार्रवाई कर रही है।
इनकी गिरफ्तारी हुई थी गिरफ्तारी,जिसे जेल भेजा गया है
एक पक्ष के प्रवेश कुमार (पिता- स्व ओमप्रकाश राम),रवि सिन्हा उर्फ रौशन (स्व संजय सिन्हा,दोनों हरमू रोड निवासी), सूरज कुमार साहू उर्फ गोलू ( पिता-दीपक साहू ), सुनील मुंडा (पिता- राजकुमार मुंडा, पिस्का मोड़ निवासी ),विनोद कुमार राम उर्फ कारु ( गणेश राम),रोहन सिंह (अजित सिंह, दोनों देवी मंडप रोड हेसल), विजय टोप्पो( गोपाल उरांव),शुभम कुमार ( शंकर यादव, दोनों मधुकम ), मनीष उर्फ़ मोनू कुमार गिरी (उमेश गिरी गाड़ी खाना चौक),समीर बा (मोरेल बा,सिमडेगा, वर्तमान पता लालपुर), आलोक कुल्लू( मोहन कुल्लू, कोलेबिरा,वर्तमान पता लालपुर),प्रकाश कुमार (कालेश्वर कॉलेज, बीआईटी मेसरा) शामिल हैं।