राजधानी राँची में जमीन विवाद में एक दर्जन से ज्यादा राउंड फायरिंग ! दो घायल,पांच थाना की पुलिस मौके पर पहुँची…..
राँची।राजधानी राँची के नामकुम थाना क्षेत्र के केतारी बगान (सुरेश्वर महादेव मंदिर के बगल में) स्थित जमीन के विवाद में एक दर्जन से ज्यादा राउंड गोली चली है। जिसमें आशीष सिंह (कांके निवासी) एवं राहुल (कृष्णापुरी निवासी) घायल हो गए। दो गोली अशीष के पैर एवं एक गोली राहुल के पैर में लगी है।दोनों का रिम्स में चल रहा है।इधर सूचना मिलते ही एएसपी मुख्यालय प्रथम मुमल राजपुरोहित,नामकुम थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर सुनील कुमार तिवारी, टाटीसिलवे थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर महेंद्र करमाली,चुटिया थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर वेंकटेश प्रसाद, लोअर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर संजय कुमार दलबल के साथ और पुलिस लाइन से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पर पहुंचे ।पुलिस ने एक युवक,चार महिला को हिरासत में लिया है,वहीं संदेह के आधार पर दो बाइक जब्त किया है।मौके से तीन गोली का अगला हिस्सा बरामद हुआ है।घायल युवक आशीष और राहुल
करोड़ों की जमीन पर जमीन माफिया की नजर
इस सम्बंध में एक पक्ष के ग्रेसी खलखो का कहना है कि विवादित 1.44 एकड़ जमीन भुईहरी आदिवासी जमीन है जो उनके नाम पर 1929 से कब्जे में है। जमीन पर चुटिया के अशोक पासवान नामक व्यक्ति सहित कई लोग मिलकर कब्जा कर रहे हैं।विरोध करने पर मारपीट किया जाता है और जान से मारने की धमकीं दी जाती है।दबंग जमीन माफिया अशोक शूटरों को लाकर जमीन पर कब्जा कर रहा है।उन्होंने कहा की शुक्रवार की सुबह जानकारी मिली की अशोक पासवान 50-60 दबंग महिला पुरुषों को लेकर उक्त जमीन पर काम करवा रहे हैं।उनके साथ कुछ शूटर भी है।जब हमलोग अपने लोगों को लेकर जमीन ओर जाकर काम रोकने को कहा तो सभी मिलकर मारपीट करने लगे।और प्रवेश नामक युवक सहित अन्य तीन युवक (जिनको नहीं पहचान पाएं) के साथ अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें आशीष सिंह के पैर में दो एवं राहुल के पैर में एक गोली लगीं।फायरिंग के बाद अफरातफरी मच गई।पत्थरबाजी शुरू हुई हो गई।दूसरे पक्ष की ओर से पत्थरबाजी भी की गई जिसमें कई अन्य लोग भी घायल हो गए।एक पक्ष के थाना में दिए आवेदन
थाना से लेकर मुख्यमंत्री तक लगाईं फरियाद किसी ने नहीं सुना
भुक्तभोगी महिला ने बताया कि मामले को लेकर नामकुम थाना, ग्रामीण एसपी,एसएसपी, विधानसभा अध्यक्ष, मुख्यमंत्री,डीआईजी,डीजीपी तक आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई परंतु न्याय नहीं मिला।सीएम को पत्र दिया था
महिला ने बताई की एसडीओ कार्यालय से नोटिस भी जारी किया गया जिसे नामकुम थाना में दिया गया। इसके वाबजूद काम नहीं रोका गया।महिला ने नामकुम पुलिस के संरक्षण में जबरदस्ती कब्जा करवाने का आरोप लगाया है।एसडीओ कोर्ट ने जमीन पर यथास्थिति बनाये रखने का आदेश,एएसपी कागजात की जांच करती हुई
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार,बाउंड्री के अंदर दर्जनों महिला पुरुष थे।अंदर काम चल रहा था।जब जमीन पर काम करने की जानकारी दूसरे पक्ष को मिला तो दर्जनों की संख्या में लोग काम रुकवाने पहुँचे थे।इसी बीच बाउंड्री के अंदर के लोगों से झड़प हो गई।इसके बाद अंदर से करीब डेढ़ दर्जन फायरिंग की बात आ रही है।लोगों ने बताया कि चार युवक पिस्टल से अंधाधुंध फायरिंग कर रहा था।जिसमें दो युवक को गोली लग गई।एक युवक वहीं गिर गया।उसके बाद फायरिंग कर रहे युवक भाग निकला।घटना कि सूचना मिलते ही मौके पर तुंरत पुलिस पहुँचकर स्थिति संभाला।वहीं बताया जा रहा है कि कई अन्य लोग पत्थरबाजी में भी घायल हुए हैं।
एएसपी के सामने नामकुम पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की गई
जिस पक्ष के दो युवक घायल हुए हैं।उनका कहना था कि नामकुम थाना के संरक्षण में जमीन पर कब्जा किया जा रहा है।इससे पहले कई बार सूचना दिया गया था कि जिस तरह जमीन पर जमीन माफिया द्वारा कब्जा की जा रही है।कभी भी कोई बड़ी अनहोनी हो सकती है।लेकिन पुलिस ने इस पर कार्रवाई नहीं की।नारेबाजी कर रहे लोगों को एएसपी ने समझाकर शान्त किया।
इधर पूर्व मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर कहा कि “राज्य में कानून व्यवस्था का एक बार फिर से अपराधियों ने मखौल उड़ाया है। सरेआम अपराधी गोलियां चलाकर तांडव करते रहे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों ने 18 राउंड फायर की, दो लोगों को गोली लगी है, जिन्हें रिम्स में भर्ती कराया गया है।
रांची के चुटिया स्थित सुरेश्वर महादेव के मंदिर के बगल में एक विवादित जमीन में धारा 144 लगे होने के बावजूद धड़ल्ले से काम होता रहा।
रैयत ग्रेस खलखो द्वारा उक्त जमीन पर अवैध रूप से जमीन दलालों के द्वारा कब्जे की शिकायत पर न्यायालय अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, रांची के द्वारा उक्त स्थल पर निर्माण कार्य रोकने का आदेश भी दिया, लेकिन रोक नहीं लगी।मामला स्वयं मुख्यमंत्री से लेकर विधानसभा अध्यक्ष एवं वरीय पुलिस पदाधिकारियों के संज्ञान में है।आज यह पूरा क्षेत्र रणक्षेत्र में बदल गया, अपराधी खुलेआम तांडव मचाते रहे, गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरा क्षेत्र भयाक्रांत है।प्रसिद्ध सुरेश्वर महादेव मंदिर में हररोज हजारों श्रद्धालु आते हैं।
अब राज्य के ऐसे महत्वपूर्ण क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की यह तस्वीर प्रशासनिक विफलता की एक और तस्वीर है।”
@dgpjh
जमीन पर काम करा रहे पक्ष के लोगों का बयान नहीं मिल पाया है।वहीं दूसरे पक्ष के लोगों ने भी नामकुम थाना में आवेदन दिया है। इस घटना की और विस्तृत खबर बाद में पढ़ें…