#Ranchi चोरी और लूट की 6 घटनाओं में शामिल दो नाबालिग सहित पाँचअपराधी गिरफ्तार….

राँची:राजधानी राँची के कोतवाली, चुटिया, लालपुर और पंडरा क्षेत्र में हुए हाल के दिनों में लूट और चोरी कि घटनाओं में शामिल दो नाबालिग सहित पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।गिरफ्तार हुए अपराधियों में दो नाबालिग के अलावा सुजीत कुमार, रोहित सिंह और कुणाल कुमार शामिल है।पुलिस ने गिरफ्तार हुए अपराधियों के पास से एक पिस्तौल, एक जिंदा गोली और तीन स्कूटी सहित अन्य बरामद किए।बता दें कि इस गिरोह के द्वारा पिछले कुछ ही दिनों के दौरान एक के बाद एक लूट की घटना का अंजाम देकर सनसनी फैला दिया गया था।

राँची में अलग अलग जगहों पर 6 घटना को अंजाम दिया था:-

कुछ दिन पहले एक गिरोह के द्वारा काले रंग की स्कूटी पर सवार होकर 5 नवंबर को कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पर बाजार में महावीर जर्दा पान दुकान में पिस्तौल के बल पर लूटपाट की घटना,11 नवंबर को चुटिया थाना क्षेत्र के इंदिरा चौक के पास से एक व्यवसाई से स्कूटी की चोरी उसी दिन रात्रि के 10:30 बजे हरमू बायपास रोड में ओ फ्रेश होटल में हथियार के बल पर लूट के बाद रात के 11:45 बजे लालपुर थाना क्षेत्र के कैसे हथियार के बल पर लूट और कोतवाली थाना क्षेत्र के गोरखनाथ स्थित पशु आहार दुकान में लूट का प्रयास किया गया.इसके अलावा 18 जून को पंडरा क्षेत्र में लस्सी दुकान में भी लूट कि घटना का अंजाम दिया गया था.

कोतवाली डीएसपी के नेतृत्व में किया गया टीम का गठन:

शहर में लगातार हो रहे चोरी और लूट की घटनाओं को देखते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक रांची द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर रांची के निकट निर्देशन में कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया उक्त टीम ने कार्रवाई करते हुए सभी कांडों का विश्लेषण के आधार पर इस गैंग में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया. इसके अलावा 18 जून 2019 को पंडरा ओपी क्षेत्र में हुए लस्सी दुकान में लूट की घटना में दो नाबालिग को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।