Ranchi:सुबह दोस्त से मिलने जाने की बात कहकर घर से निकले,पटरी पर मिला एकलौता बेटा का शव…
राँची।नामकुम थाना क्षेत्र के मुड़ागढ़ा केतारी बगान के पास ट्रेन से कटकर रजत कुमार सिंह (उम्र 25) नामक युवक की मौत हो गई है।बताया जाता है कि रजत भूतपूर्व सैनिक सुरेंद्र प्रसाद सिंह का एकलौता बेटा था एवं चुटिया में किराए के मकान में रहता था। पिता मेकॉन में गार्ड के रूप में अभी कार्यरत है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक पूर्व में मुंबई में रहकर डांस सिखाता था।परंतु कोरोना काल में राँची आ गया था।राँची में रहकर डांस करता था।शनिवार की सुबह 11 बजे दोस्त से मिलने हरमू जाने की बात कहकर घर से निकला था।सिर और धड़ दोनों अलग अलग पटरी पर मिला।शव देखने से लगता है कि ट्रेन आने से पहले पटरी पर सिर रखकर सो गया।धड़ से सिर अलग हो गया।घटना शाम चार बजे का बताया जाता है।शव के पास से पुलिस ने मोबाइल मिला है जो फ्लाईट मोड पर है।शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।आशंका जताया जा रहा कि युवक ने आत्महत्या की है। पुलिस छानबीन में जुटी है।
युवक ने फांसी लगाकर दी जान:
दूसरी घटना थाना क्षेत्र के बरगावां बाल्मीकि आवास में रौशन बड़ाइक (25) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। रौशन चार भाइयों में तीसरे स्थान पर था एवं निजी कंपनी में पिकअप वैन चलाता था। उसके परिजन काली नगर में किराए के मकान में रहते हैं जबकि बाल्मीकि आवास में भी सरकारी आवास लिया हुआ है। शनिवार की दोपहर घर लौटने के बाद उसने फांसी लगा ली। जानकारी मिलते ही परिजन स्थानीय अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जिसके बाद शव काली नगर स्थित घर पर लाया गया।घटना की जानकारी पुलिस को नहीं है।