Ranchi:ट्रक के चालक और खलासी से तीन अपराधियों ने 7500 रुपये और 250 लीटर डीजल लूटकर फरार..

राँची।जिले के रातू थाना क्षेत्र के रिंग रोड कचरा डंपिंग यार्ड के पास खड़े ट्रक के चालक और खलासी से तीन अपराधियों ने सोमवार की देर रात लूटपाट की।बताया जाता है कि तीनों अपराधी चालक-खलासी से 7500 सौ रुपये और 250 लीटर डीजल लूटकर फरार हो गए। घटना सोमवार रात दो बजे की है।इस सम्बंध में पीड़ित ने रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया जाता है कि बानोटीकर गढ़वा निवासी परमानंद कुमार ट्रक पर रेहला से कास्टिंग फ्लेक सोडा लोडकर राँची में अनलोड करने आया था। देर रात होने के कारण रिंग रोड कचरा डंपिंग यार्ड के पास ट्रक किनारे खड़ाकर सो रहा था। रात दो बजे तीन अपराधियों ने ट्रक का केबिन खटखटाया और जान मारने की धमकी देकर चालक से 6000 रुपये, मोबाइल और खलासी से 1500 रुपये लूटकर बाइक से फरार हो गए।जब डरे-सहमे चालक और खलासी अपराधियों के जाने पर नीचे उतर कर देखा कि टंकी का मीटर गेज टूटा हुआ है और टंकी से 250 लीटर डीजल गायब था।इधर रातू थाना पुलिस मामला दर्ज करते हुए,मामले की जांच कर रही है।

error: Content is protected !!