झारखण्ड पुलिस बल में जवानों को 20 दिन की क्षतिपूर्ति छुट्टी देने की सुविधा बहाल

राँची।झारखण्ड पुलिस में कार्यरत पुलिस निरीक्षक से लेकर चतुर्थ वर्ग तक के कर्मचारियों को हर साल 20 दिन की क्षतिपूर्ति छुट्टी देने की सुविधा को बहाल बुधवार से कर दी गई।बता दें की इससे पहले बीते नौ जून को मुख्यमंत्री सह गृहमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखण्ड पुलिस में पुलिस निरीक्षक से लेकर चतुर्थ वर्ग तक के कर्मचारियों को प्रत्येक वर्ष 20 दिनों के क्षतिपूर्ति अवकाश की सुविधा बहाल करने के लिए मंत्रिमंडल में प्रस्ताव भेजने की आज स्वीकृति प्रदान की थी।

गौरतलब है कि अप्रैल 2021 में राज्य पुलिस के इन जवानों को प्रति वर्ष एक महीने का अतिरिक्त वेतन देने का फैसला किया गया था और उनसे 20 दिनों के क्षतिपूर्ति अवकाश की सुविधा वापस ले ली गई थी।पिछले वर्ष पुलिस महानिदेशक कार्यालय से जारी आदेश में स्पष्ट किया गया था, ”झारखण्ड पुलिस के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के साथ ही आरक्षी, हवलदार, सहायक अवर निरीक्षक, अवर निरीक्षक तथा निरीक्षक को एक महीने का वेतन (मूल वेतन एवं मंहगाई भत्ता के बराबर) दिया जाएगा। इसका लाभ पाने वाले कर्मियों और अधिकारियों को पहले से देय क्षतिपूर्ति अवकाश की सुविधा मान्य नहीं होगी।”एक महीने का यह अतिरिक्त वेतन पुलिसकर्मियों को राजपत्रित अवकाश में काम करने, त्योहार के दिनों में विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए ड्यूटी करने और कार्य दिवसों में कार्यावधि से ज्यादा काम करने के बदले में दिया गया है।